The Lallantop

पंजाब: पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, पीड़िता बोली- बहुत डरी हुई हूं

Bajinder Singh जालंधर में एक मसीही सत्संग चलाता है. इससे पहले भी उसके ऊपर कई गंभीर आरोप लग चुके है. 2018 में एक रेप केस के दौरान उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी. इस बार एक युवती ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज की है.

Advertisement
post-main-image
कपूरथला पुलिस ने बजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया (फोटो: Facebook)
author-image
अमन कुमार भारद्वाज

फेमस पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है (FIR Against Bajinder Singh). 22 साल की एक युवती ने कपूरथला पुलिस से शिकायत की. उसने आरोप लगाया कि बजिंदर सिंह उसे गलत तरह से छूते थे और उल्टे सीधे मैसेज करते थे. बता दें कि बजिंदर सिंह, जालंधर के गांव ताजपुर में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ के नाम से मसीही सत्संग चलाते हैं. इससे पहले भी उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. 2018 में एक रेप केस के दौरान सिंह की गिरफ्तारी भी हुई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
‘यौन उत्पीड़न’ का लगा आरोप

इंडिया टुडे से जुड़े अमन भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह 17 साल की थी तब से बजिंदर सिंह उसका शोषण कर रहे हैं. FIR में कहा गया कि सिंह ने युवती को गलत तरीके से छुआ और शादीशुदा होने के बावजूद उस पर शादी करने का दबाव डाला. इतना ही नहीं, बजिंदर सिंह पर युवती का पीछा करने उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के भी आरोप लगे हैं. कपूरथला पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद IPC की धारा 354-A (यौन उत्पीड़न), 354-D (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: पादरी का विवाह 12 साल की लड़की से हुआ, विवाद खड़ा हो गया

Advertisement
‘मसीही सत्संग’ चलाते हैं बजिंदर

रिपोर्ट के मुताबिक, 20 फरवरी को पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी और 23 फरवरी को केस दर्ज किया गया. बजिंदर सिंह के अलावा उसने आठ अन्य लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वह पिछले कई सालों से उत्पीड़न का शिकार है. यहां तक कि शादी और गर्भावस्था के दौरान भी उसे परेशान किया गया. 

बताते चलें कि बजिंदर सिंह के कार्यक्रम में कई बॉलीवुड हस्तियां आती रहती हैं. इस कार्यक्रम के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. जिसमें वो ‘मरे हुए लोगों को जिंदा करने’ और ‘कैंसर का इलाज’ करने के अलावा तमाम तरह के दावे करते हैं.

वीडियो: मेरठ में 400 लोगों को जबरन ईसाई 'बनाने' का आरोप, लॉकडाउन में मदद के नाम पर साजिश?

Advertisement

Advertisement