The Lallantop

रणबीर, ऐश स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' की 15 बातें पता हैं? गाने और वीडियो भी देखें!

उम्र में बड़े अंतर वाले रणबीर और ऐश्वर्या इस मूवी में बेधड़क लवर्स दिख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
फिल्म के दृश्य में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन.

1. फिल्म का नाम 1959 में आई निर्देशक राज खोसला और निर्माता गुरु दत्त की फिल्म 'सी.आई.डी.' के गाने "ऐ दिल है मुश्किल जीना यहां, जरा हटके जरा बचके ये है बॉम्बे मेरी जान" से लिया गया है जो जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया था.

https://youtu.be/HlAOZrst6fQ 2. इसमें रणबीर कपूर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी का कास्टिंग की शुरू से चर्चा है. रणबीर ऐश से दस साल छोटे भी हैं और एक्टिंग में भी वे उनकी बहुत सीनियर हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं दोनों पुराने दोस्त हैं. ऐश्वर्या जब फिल्मों में एकदम नई थीं जब उन्होंने 1998 में ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित 'आ अब लौट चलें' में काम किया था. उस फिल्म में रणबीर असिस्टेंट थे. दोनों तब से एक-दूसरे को जानते हैं. 3. इन दोनों के अलावा अनुष्का शर्मा का फिल्म में तीसरा प्रमुख रोल है. उनके किरदार का नाम आलिजा है. वहीं रणबीर के पात्र का नाम अयान और ऐश्वर्या के किरदार का नाम सबा तलियार खान है. 4. करण जौहर की बतौर निर्देशक ये छठी फिल्म होगी. उसमें भी वे चार साल बाद निर्देशन में लौट रहे हैं. उनकी पिछली निर्देशित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' थी. 5. 'ऐ दिल..' की शूटिंग ज्यादातर लंदन में हुई है. उसके बाद यूरोप के कई हिस्सों और मुंबई में. 6. सोमवार को करण जौहर ने फिल्म के दो पहले लुक सार्वजनिक किए. लेकिन तकनीकी रूप से ये पहले लुक नहीं है. सबसे पहले उन्होंने अनुष्का शर्मा के किरदार का लुक 1 मई को ट्वीट किया था. ये उनका अनुष्का को बर्थडे गिफ्ट था. उस फोटो में वे एक कैफे में बैठी दिख रही हैं और ऑलिवर सैक्स की किताब "द मैन हू मिसटुक हिज़ वाइफ फॉर अ हैट" पढ़ रही हैं. ChUB56JUUAEnOOP.jpg 7. रणबीर और अनुष्का ने इससे पहले साथ में जो पिछली फिल्म की थी वो 'बॉम्बे वेलवेट' थी. 2015 में प्रदर्शित अनुराग कश्यप की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढह गई थी. दोनों ने प्रेमी-प्रेमिका का रोल किया था. अब ये फिल्म आ रही है जिसमें फिर से वे लवर्स हैं. 8. 'ऐ दिल..' को यश चोपड़ा की 1977 में प्रदर्शित जिस फिल्म 'दूसरा आदमी' से प्रेरित बताया जा रहा था उसमें लीड रोल इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर के पिता ऋषि और मां नीतू ने किया था. साथ थे दादा शशि कपूर. 9. ये किसी भी पारंपरिक प्रेम कहानी जैसी नहीं है. इसमें रणबीर, ऐश्वर्या और अनुष्का के पात्रों के बीच प्रेम त्रिकोण भी नहीं है. सोमवार को फिल्म के लुक सार्वजनिक करते हुए करण ने जिक्र किया कि ये फिल्म प्यार, जुनून और गहरी दोस्ती से भरी एक भावुक जर्नी के बारे में है. 10. एक ताजा इंटरव्यू में करण ने कहा है, "ऐ दिल है मुश्किल मेरी फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' (2006) जैसी कतई नहीं है. ये विवाहेत्तर संबंधों पर आधारित भी नहीं है. ये प्यार की कहानी है. ऐसा कहा जाता है कि प्यार आपको बना सकता है और तबाह भी कर सकता है लेकिन ये फिल्म इस बारे में है कि कैसे प्यार आपको संपूर्ण करता है. हम ताकतवर प्रेम कहानियां आजकल कम ही बनाते हैं. ये न तो कोई रोमैंटिक कॉमेडी है और न ही बेवफाई के बारे में है. ये सिर्फ एक प्रेम कहानी है. और ये सिर्फ प्रेम के बारे में ही नहीं है बल्कि उसके साथ जुड़े अन्य भावों के बारे में भी है. ये लोगों के लोगों से रिश्तों के बारे में भी है." CrCUZYiWIAAC0G3CrCfSvkUkAEDBbo 11. अनुष्का शर्मा ने भी एक इंटरव्यू में कहा है, "करण की फिल्में हमेशा बेहद खास प्रेम कहानियां होती है. ऐ दिल है मुश्किल का भी मूल आधार यही है. हालांकि इसमें एक प्रेम कहानी को देखने का अलग तरीका है." 12. फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान चौथे प्रमुख रोल में हैं. जब उन्हें कास्ट किया गया था तब रोल सामान्य था, लेकिन करण जौहर के बैनर की ही फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में समलैंगिक लेखक और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बड़े भाई के रोल में फवाद ने सबको सरप्राइज कर दिया, उसके बाद 'ऐ दिल है मुश्किल' में उनका रोल और महत्वपूर्ण बन गया. इस बारे में करण ने कहा है, "फवाद ने फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल किया है. अपने रोल के साथ वो फिल्म में जो टकराव लेकर आते हैं वो कहानी के लिए बहुत जरूरी था. इसके लिए हमें सही कास्टिंग करने की जरूरत थी. फवाद ने इस रोल के लिए हमारे साथ एक हफ्ते शूटिंग की थी." 13. लीज़ा हेडन और पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास भी अन्य भूमिकाओं में है. बिपाशा बसु के साथ फिल्म 'क्रिएचर' में नजर आए इमरान ने मुंबई में शूटिंग की थी. उन्होंने लिखा था, "मुंबई में शूट का आखिरी दिन है. करण जौहर का शुक्रिया हर चीज़ के लिए, अनुष्का शर्मा और लीज़ा हेडन का भी कि सेट पर वे शानदार सह-अभिनेत्रियां रहीं. रणबीर कपूर का मैं खासतौर से शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मेरे लिए चीजें इतनी आसान कर दीं और एक अच्छे दोस्त की तरह मेरे साथ रहे." 14. फिल्म में शाहरुख खान की भी एक अतिथि भूमिका बताई जा रही है, और ये ऐश्वर्या के पात्र के मंगेतर की हो सकती है. 15. अक्टूबर को दीपावली पर ये फिल्म रिलीज होगी. इसी दौरान अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'शिवाय' भी लग रही है जो उन्होंने खुद डायरेक्ट की है.ट्विटर पर लोगों का कहना है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' के सामने 'शिवाय' आ रही है और उन्हें 'शिवाय' से सहानुभूति है. अब तक इससे पहले करण जौहर की सिर्फ एक फिल्म ही ऐसी है है जो दीपावली पर रिलीज हुई. वो थी उनकी डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है.' 1998 में दीपावली पर प्रदर्शित ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. उसमें भी दो हीरोइन और एक हीरो की कहानी थी. इस रिलीज के साथ करण को फिल्मों में आए 18 साल हो चुके होंगे. ai dil copy

फिल्म का पहला टीज़र आ गया है. ये अब तक आई करण जौहर की फिल्मों से या इन दिनों आ रही सब फिल्मों से अलग है. इसमें सिर्फ फिल्म का टाइटल सॉन्ग सुनाई देता है जो बहुत गाजे-बाजे भरा नहीं है. चारों पात्र नजर आते हैं. पूरे टीज़र में सिर्फ एक ़डायलॉग है. जो रणबीर का पात्र बोलता है और वो कहता है कि उसे इकतरफा प्यार है.

ऐ दिल है मुश्किल का टीज़र देखें: https://www.youtube.com/watch?v=GdNKsW-E_po बुलेया गाना देखें: https://www.youtube.com/watch?v=hXh35CtnSyU&feature=youtu.be ऐ दिल है मुश्किल गाना देखें: https://www.youtube.com/watch?v=vUCM_0evdQY

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement