The Lallantop

भारत में टेस्ला की फैक्ट्री लगने वाली है? जगह तलाशने के लिए मस्क भेज रहे अपनी टीम!

टेस्ला लगभग एक साल से भारत सरकार के अधिकारियों से बात कर रही है. पिछले साल जून में Elon Musk ने प्रधानमंत्री Narendra Modi से भी मुलाकात की थी.

Advertisement
post-main-image
लोकेशन तलाशने के लिए टीम इसी महीने आ सकती है (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के भारत आने (Tesla in India) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. खबर है कि कंपनी से एक टीम भारत दौरे पर आने वाली है. इस दौरान वो अलग-अलग राज्यों में टेस्ला का प्लांट लगाने के लिए जमीन की तलाश करेगी. बता दें, टेस्ला भारत में अपने नए प्लांट के लिए 2-3 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है. लगभग 25 हजार करोड़ रुपये.

Advertisement

ये जानकारी फाइनेंशियल टाइम्स ने टेस्ला प्रोजेक्ट्स की जानकारी रखने वाले दो लोगों से बात कर छापी है. उम्मीद है कि फैक्ट्री की लोकेशन तलाशने के लिए टीम इसी महीने आ सकती है. वो महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसी जगहों पर फोकस कर रहे हैं क्योंकि इन राज्यों में पहले से ही कई कार फैक्ट्रियां हैं.

टेस्ला लगभग एक साल से भारत सरकार के अधिकारियों से बात कर रहा है. पिछले साल जून में मस्क ने PM मोदी से भी मुलाकात की थी. फिर जुलाई में टेस्ला ने कहा था कि वो भारत में एक फैक्ट्री डालकर ऐसी कार बनाना चाहते हैं जिसकी कीमत 17-18 लाख रुपये हो. पिछले महीने ही भारत ने इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट टैक्स कम करने की घोषणा की थी. ये सिर्फ उन कंपनियों के लिए होगा जो कम से कम 3,700 करोड़ रुपये का निवेश करने और तीन साल के अंदर भारत में कारें बनाना शुरू करने के लिए सहमत होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अमेरिका गए मोदी एलन मस्क से मिलेंगे, क्या 'टेस्ला' शर्तें मान भारत में फैक्ट्री लगाएगा?

एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि अगर टेस्ला भारत में कारें बेचना शुरू करती है तो इससे बाकी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों में निवेश करने के लिए मोटिवेट होंगी. साथ ही इससे भारत में गाड़ियों के लिए पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को भी फायदा होगा. भारत में चुनाव से पहले टेस्ला का इंवेस्टमेंट कंफर्म हो जाए तो ये PM नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.

वीडियो: खर्चा-पानी: बजेगी शहनाई, होंगे अरबों खर्च, टेस्ला की सस्ती कार के लॉन्च की तारीख आई

Advertisement

Advertisement