The Lallantop

लड़का अपना कल्चर लड़की की वैल्यूज में डालता है, बस वही सेक्स होता है.

हमारे नेताओं को लगता है कि होमोसेक्शुएलिटी कोई मूड स्विंग है. मन किया तो हम गे बन गए. कल बोर हो गए तो वापस 'स्ट्रेट' हो गए.

Advertisement
post-main-image
credit: youtube
"भाई, क्या तू भी होमोसेक्शुएलिटी को सही मानता है?" "हां भाई." "तो तू भी गे है?"

"यार क्या तुमने कभी कोई गे या लेस्बियन देखा है?" "हां बिलकुल, मेरे कुछ फ्रेंड्स ही होमोसेक्शुअल हैं" "अरे यार. क्या ऐसे लोगों के साथ रहना सेफ है? वो लोग कुछ करते तो नहीं तुम्हारे साथ?"

ये जो सवाल हैं. ये कोई पुराने ज़माने के नहीं हैं. आज भी लोग ऐसी बातें करते हैं. और ये जो उदाहरण हैं. ये दिल्ली में ही रहने वाले लोगों के सवाल हैं. हमारे देश में रेप की सज़ा है 7 साल और होमोसेक्शुएलिटी की सजा है 10 साल.
ये एक्स्ट्रा 3 साल इसलिए क्योंकि आपने अपने पार्टनर की मर्ज़ी से उसके साथ सेक्स किया. आपको तो सजा मिलनी ही चाहिए.
13 जून 2016 को ऑरलैंडो में आतंकवादी ने एक गे क्लब में अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. East India Comedy चैनल के सपन वर्मा का नया वीडियो आया है. Outrage: section 377. हद्द फनी है. IPC की धरा 377 के हिसाब से हमारे देश में सिर्फ एक ही तरह का सेक्स लीगल है.
जब कोई लड़का अपना इंडियन कल्चर किसी लड़की की वैल्यूज में डालता है. बस वही सेक्स होता है. इसके अलावा इंडिया में बाकी हर तरह का सेक्स क्राइम है. 
देश के लोग, बड़े-बड़े लोग, कैसी-कैसी बातें करते हैं. होमोसेक्सुएलिटी के नाम पर एक से एक चोमुपने वाले स्टेटमेंट देते हैं. खुद ही पढ़ लो.
कॉमेडी शो देखने ज़्यादातर गे और लेस्बियन लोग आते हैं. उनको बहुत मज़ा आता है डबल-मीनिंग बातों पर. क्योंकि उनका तो काम ही है समाज को गंदा करना. अभी हमारी सोसाइटी होमोसेक्सुएलिटी जैसे वेस्टर्न टॉपिक पर बात करने के लिए तैयार नहीं है. योग से इस होमोसेक्शुएलिटी की बीमारी को ठीक लिया जा सकता है. और इससे पीड़ित लोगों को बचाया जा सकता है.  ये जो होमोसेक्शुअल्स होते हैं ये 'नार्मल' लोगों को अपनी तरह बना लेते हैं. कन्वर्ट कर लेते हैं. कुछ बच्चे दूसरों को देख देख कर ये सब हरकतें सीख जाते हैं. 
भाई साब. होमोसेक्शुएलिटी आपका ओरिएंटेशन होता है. कोई मूड थोड़े ही है कि आज मेरा पिज़्ज़ा खाने का मन कर रहा है. सोच रहा हूं आज गे भी बन जाऊं. https://www.youtube.com/watch?v=t3-IHNtJjIc

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement