The Lallantop

SRK के बेटे को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े पर ED का एक्शन, CBI भी डाल चुकी है रेड

Sameer Wankhede भी ED के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने कोर्ट से मामले पर राहत की मांग की है.

Advertisement
post-main-image
समीर वानखेड़े(बाएं) और शाहरुख खान(दाएं) (फोटो: आजतक)
author-image
दिव्येश सिंह

ED ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(Narcotics Control Bureau) के पूर्व जोनल डायरेक्टर  समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan Son Aryan Khan) को ड्रग केस में बचाने के लिए से 25 करोड़ रुपए की घूस मांगी थी. इसी मामले को लेकर पिछले साल CBI ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. समीर वानखेड़े ने मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में याचिका दायर की है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक समीर वानखेड़े के अलावा NCB के दो और अधिकारी सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलिजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद के खिलाफ भी ED ने केस दर्ज किया है. ED द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कोर्ट से मामले को रद्द करने और किसी भी कार्रवाई के खिलाफ सुरक्षा की मांग की है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 11 मई 2023 को CBI ने वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसमें समीर के अलावा NCB के पूर्व SP विश्व विजय सिंह और इंटेलिजेंस अफसर आशीष रंजन समेत किरण गोसावी और सनविले डिसूजा का नाम था.  रिपोर्ट के मुताबिक CBI वानखेड़े से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ में इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया था. उनका कहना था कि CBI ने NCB अधिकारियों के खिलाफ बदले की मंशा से कार्रवाई की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के घर CBI रेड क्यों पड़ गई?

क्या था मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अक्टूबर 2021 को मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर हो रही एक पार्टी में समीर वानखेड़े की अगुवाई वाली टीम ने छापेमारी की थी. इस पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने गिरफ्तार किया था. आर्यन पर ड्रग्स डीलिंग रैकेट में शामिल होने का आरोप था. हालांकि NCB द्वारा बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने पिछले साल 27 मई को आर्यन खान को मामले में क्लीन चिट दे दी थी. मामले की जांच में पता चला था कि समीर वानखेड़े की टीम ने फोन जब्त करने और बयान लेने की प्रक्रिया सही तरीके से नहीं की थी.

वीडियो: 'क्या समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ मांगे थे?' अब शाहरुख खान से पूछताछ करेगी CBI

Advertisement

Advertisement