The Lallantop

हरियाणा में INLD नेता के यहां ED की रेड, विदेशी बंदूकें, 5 करोड़ कैश सहित मिला बड़ा 'खजाना'

Haryana में INLD के पूर्व विधायक Dilbag Singh और Congress के विधायक Surendra Panwar के ठिकानों पर ED की टीम ने रेड मारी है. पिछले 24 घंटे से छापेमारी जारी है. क्या-क्या पता लगा है?

Advertisement
post-main-image
विदेशी बंदूकें और 5 करोड़ कैश मिला है | फोटो: आजतक
author-image
अनुपम मिश्रा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार, 4 जनवरी की सुबह-सुबह हरियाणा में छापेमारी की. ये रेड अवैध खनन मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और अन्य लोगों से जुड़े 20 से अधिक ठिकानों पर हुई. सुरेंद्र पंवार सोनीपत से हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं, वहीं दिलबाग सिंह यमुनानगर सीट से INLD के विधायक रह चुके हैं. दिलबाग सिंह INLD नेता अभय सिंह चौटाला के समधी भी हैं. उनकी बेटी की शादी अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला से हुई है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े सतेंदर चौहान और पवन राठी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में कई जगहों पर तलाशी की. केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई 24 घंटे बाद भी जारी है.

कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (बाएं) और INLD के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह | फाइल फोटो  इंडिया टुडे

आजतक को ED सूत्रों ने शुक्रवार, 5 जनवरी को बताया कि पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से अवैध विदेशी हथियार, 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ रुपए नकद मिले हैं. साथ ही 4 से 5 किलोग्राम सोने के बिस्किट भी बरामद किए गए हैं. ED के सूत्रों के मुताबिक इस सब के अलावा रेड में पूर्व विधायक की भारत और विदेश में कई संपत्तियों के बारे में भी पता चला है.

Advertisement
फोटो  इंडिया टुडे

उधर, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर पिछले 24 घंटे से ED की छापेमारी जारी है. ED के अधिकारी अवैध खनन व ई-रवाना स्कैम से जुड़े मामले में कांग्रेसी विधायक से पूछताछ भी कर रहे हैं. बताया जाता है कि सुरेंद्र पंवार के घर से ED के अधिकारियों को कुछ अहम सबूत भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें:- दलित किसानों पर मनी लॉन्ड्रिंग केस! ED पर सवाल उठे तो केस बंद करना पड़ गया

विदेशी हथियारों का जखीरा मिला है | फोटो; इंडिया टुडे

बता दें कि गुरूवार सुबह सुबह करीब 8 बजे अलग-अलग 5 गाड़ियों में ED के अधिकारी और CISF के कुछ जवान, सुरेंद्र पंवार के घर पहुंचे थे. ED ने कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले को लेकर एक FIR दायर की थी. रेड के दौरान ईडी की टीम ने खनन कारोबार से जुड़े दस्तावेजों, बैंक खातों और जमीन से जुड़े मुख्य कागजातों की जानकारी जुटाई. सुरेंद्र पंवार खनन कारोबार से जुड़े रहे हैं. वह हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन का बिजनेस करते हैं.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ED समन पर भड़के अरविंद केजरीवाल,फिर CBI ने मोहल्ला क्लिनिक पर घेरा

Advertisement