The Lallantop

'दहेज में जगुआर दे दो, फिर जिन्ना मरजी प्यार ले लो'

DU स्टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट सतेंद्र अवाना पर लगाया गया दहेज के लिए टॉर्चर करने का आरोप.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट सतेंद्र अवाना और उनके पापा ऋषि अवाना पर दहेज के लिए टॉर्चर करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि सतेंद्र ABVP स्टूडेंट पार्टी के नेता हैं और बुद्धिस्ट स्टडीज के स्टूडेंट हैं. सतेंद्र के पापा ऋषि अवाना समाजवादी पार्टी के नेता हैं और स्टेट वर्किंग कमिटी के मेंबर रह चुके हैं. नोएडा सेक्टर-20 में सतेंद्र और उनके पापा सहित 7 और लोगों के खिलाफ 6 धाराओं के तहत केस दर्ज हुए हैं. इसमें दहेज उत्पीड़न, मर्डर अटेम्पट और छेड़छाड़ शामिल हैं. जिस लड़की ने पुलिस से शिकायत की है उसका नाम है अरुणा. जिसकी शादी पिछले साल सतेंद्र के चचेरे भाई मोहित से हुई. अरुणा ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही मोहित के खानदान वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. उसके पापा ने दहेज में सतेंद्र के परिवार को ऑडी गाड़ी दी थी. लेकिन वो लोग जगुआर गाड़ी चाहते थे. जिसके पीछे बीते शनिवार उन्होंने अरुणा को पीटा और गला घोंटकर मारने की कोशिश की. अरुणा की मानें तो इस पूरे कांड में सतेंद्र और उनके पिता ऋषि अवाना भी शामिल थे. अरुणा के भाई सचिन ने पुलिस को बताया कि लगभग 7 बजे अरुणा का फोन उसके पास पहुंचा. फोन पर उसने खुद को बचाने को कहा. सचिन कुछ लोगों के साथ अरुणा की ससुराल पहुंचा तो वहां अरुणा को पीटा जा रहा था. सचिन ने पुलिस को फोन किया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मोहित ने 50-60 साल आदमियों को बुला कर अरुणा के भाई को भी पीटा. इधर सतेंद्र ने बताया कि मोहित सतेंद्र के परिवार का नहीं, उसके गांव हरौला का है. सतेंद्र जब 8:30 पर डीयू में मीटिंग अटेंड कर 9:30 बजे हरौला पहुंचा, तो पता चला अरुणा का भाई कई लड़कों के साथ मिल कर मोहित को पीट रहा था. वो तुरंत नोएडा पहुंचा. जब देखा 50-60 लोग हैं बीचबचाव करने की कोशिश में उसमें सतेंद्र की भी पिटाई हो गई. ऋषि अवाना का कहना है कि वो तो गांव में थे और उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल 9 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement