The Lallantop

सेना के जवान ने नशे में ट्रेन की सीट पर किया पेशाब, नीचे बैठी महिला ने PMO में शिकायत कर दी

महिला का आरोप है कि RPF कर्मी ग्वालियर और झांसी के बीच ट्रेन में चढ़े तो, लेकिन आरोपी जवान के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि सेना का जवान नशे में था और उसकी पैंट गीली थी.

post-main-image
महिला का आरोप है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)

ट्रेन के AC कोच में यात्रा कर रही एक महिला के लिए सफ़र उस समय मुश्किल हो गया, जब उसके साथ वाली सीट पर सफर कर रहे सेना के जवान ने अपनी बर्थ पर ही पेशाब कर दिया. घटना दिल्ली (Delhi) के हज़रत निज़ामुद्दीन से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express) में हुई. महिला ने आरोप लगाया है कि सेना का जवान नशे में धुत था और उसने अपनी बर्थ पर ही पेशाब कर दिया (woman alleged a drunken soldier urinated in his berth). जो महिला के ऊपर गिर गया. घटना उस वक़्त हुई, जब 11 जून को ट्रेन ग्वालियर पहुंचने वाली थी. महिला के मुताबिक़, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कथित तौर पर महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. वो अपने 7 साल बच्चे के साथ यात्रा कर रही थीं. उनका सीट नंबर था 23. वहीं, बर्थ नंबर 24 पर बैठे जवान ने पेशाब कर दिया, जो महिला पर गिरने लगा. उन्होंने अपने पति को इस बात की जानकारी दी. महिला के पति ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत दर्ज कराई. RPF कर्मियों को सूचना दी गई. RPF कर्मी ग्वालियर और झांसी के बीच ट्रेन में चढ़ गए. लेकिन कथित तौर पर आरोपी जवान के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि वो नशे में था और उसकी पैंट भीगी हुई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक़, कार्रवाई से असंतुष्ट महिला ने ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई. इस बीच RPF अफ़सरों का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई की गई थी. लेकिन महिला निर्धारित सीट पर थी ही नहीं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि जवान नशे में पाया गया और सो रहा था.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में ड्रोन से निगरानी, तनाव के मद्देनजर 60 गिरफ्तार

शराब पिए हुए TTE ने महिला पर पेशाब किया था

ऐसा ही केस अकाल तख्त एक्सप्रेस में भी सामने आया था. 12 मार्च, 2023 को  ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी. आधी रात करीब साढ़े 12 बजे ट्रेन के एक TTE ने एक महिला पर पेशाब कर दी. आरोपी TTE की पहचान मुन्ना कुमार के रूप में हुई. वो यूपी के सहारनपुर में पोस्टेड था. TTE बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. उस पर आरोप था कि घटना के दौरान वो नशे में था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब ये घटना हुई वो ड्यूटी पर नहीं था और सहारनपुर जा रहा था.

वीडियो: इन्फ्लुएंसर रजत दलाल पर आरोप, 18 साल के लड़के का अपहरण कर मुंह पर पेशाब किया