The Lallantop

पॉर्न साइट पर महिलाओं की फोटो डालता, हटाने के पैसे मांगता, कैब ड्राइवर को पकड़ा तो बड़ा खुलासा हुआ!

मुंबई पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया. 24 महिलाओं की मॉर्फ्ड तस्वीरें पोर्न वेबसाइट्स पर डाल चुका था.

Advertisement
post-main-image
महिलाओं की तस्वीरें पोर्न साइट में डालने वाला ड्राइवर गिरफ्तार. (तस्वीर साभार-इंडिया टुडे)

'तुम्हारी फोटो और वीडियो पॉर्न साइट पर डाल दिए हैं, हटवाने हैं तो पैसे देने होंगे…'

Advertisement

ऐसी ही धमकी देकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले एक शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एक कैब ड्राइवर बताया जा रहा है. उस पर कम से कम 24 महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसे लूटने का आरोप है. ड्राइवर महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक करता था. यहां से उनकी तस्वीरें चुराकर मॉर्फ करता था. वो महिलाओं को ये मॉर्फ्ड तस्वीरें पॉर्न वेबसाइट्स पर डालने की धमकी देता था.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, आरोपी का नाम अजय उर्फ विनोद किशनराव मुंडे है. 25 साल का अजय परभनी जिले के गौतम नगर में रहता है. वीपी रोड थाने के पुलिस इंस्पेक्टर संतोष धनवते ने बताया कि, "मुंडे फेसबुक पर महिलाओं को एक लिंक के साथ मैसेज करता था. लिंक पर क्लिक करने से महिलाओं का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाता था. फिर इस अकाउंट से जुड़ी और महिलाओं को वो वही लिंक भेजता. इस तरह वो कई महिलाओं के अकाउंट हैक कर चुका है."

Advertisement
कम पैसे मांगता ताकि महिलाएं शिकायत न करें 

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी महिलाओं को मैसेज करता था. वो कहता कि उनकी तस्वीरें और वीडियो पॉर्न वेबसाइट्स पर अपलोड किए जा चुके हैं. वो महिलाओं को ये मॉर्फ्ड तस्वीरें और वीडियो भी भेजता था. फिर इन्हें पॉर्न वेबसाइट्स से हटाने के लिए पैसे मांगता था.

पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल पाटिल ने कहा कि, "वो 5000 से 10,000 रुपए की छोटी राशि मांगता था. उसे लगता था कि कम पैसे मांगने से महिलाएं उसकी शिकायत नहीं करेंगी. लेकिन हमसे 3 महिलाओं ने संपर्क किया. और हमने आरोपी ड्राइवर को लातूर से गिरफ्तार कर लिया है. लातूर, नांदेड़, परभनी और पराली में उसका आना-जाना था."  

सब इंस्पेक्टर पाटिल ने आगे कहा कि, "मुंबई की 1 और सिंधुगढ़ जिले की 2 महिलाओं ने मुंडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हमें पता चला है कि उसने अब तक 24 महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसे लूटे हैं."

Advertisement
आपको कैसे बचना है?

पुलिस ने बताया कि मुंडे एक कैब कंपनी में ड्राइवर का काम करता है. वो कई बार नौकरी छोड़ता और फिर जॉइन कर लेता है. मुंडे पर सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम (इन्फॉर्मेशन टेक्नलॉजी एक्ट) के तहत धोखा देने की कई धाराएं लगाई गई हैं. ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है. इससे बचने के लिए सबसे पहले तो ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करना जो किसी अंजान आदमी ने भेजा हो. दूसरा ऐसी घटना होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देनी चाहिए. घबराकर आपका ही नुकसान होगा जैसे इस केस में 24 महिलाओं के साथ हुआ. मगर 3 ने हिम्मत दिखाई और अपराधी पकड़ा गया.

Advertisement