The Lallantop

अफरीदी की वजह से मारा गया था ओसामा बिन लादेन

ओसामा के खात्मे की प्लानिंग में सबसे अहम रोल निभाया. अब पाकिस्तान की जेल में 'चक्की पीसिंग, पीसिंग एंड पीसिंग.'

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ओसामा बिन लादेन की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? 6 साल का चिंटू भी सरकती पेंट को संभालते हुए जवाब दे देगा, 'अंकल अमेरिका'. लेकिन ओसामा की मौत के लिए सिर्फ अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ही जिम्मेदार नहीं हैं. एक पाकिस्तानी बंदे ने ओसामा के खात्मे की प्लानिंग में सबसे अहम रोल निभाया. वही बंदा आज पेशावर की जेल में 33 साल की सजा काट रहा है. डॉक्टर शकील अफरीदी. कैसे हुई ओसामा की पहचान? साल था 2011. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में छिपे होने की खबर लग चुकी थी. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि एबटाबाद की कोठी में रहने वाला शख्स ओसामा बिन लादेन ही है. लिहाजा सीआईए ने पाकिस्तान में एक फर्जी अभियान चलाया. हैपेटाइटिस-बी अभियान. इसके तहत एबटाबाद इलाके में घर-घर मेडिकल टीम भेजकर चुपके से बच्चों के डीएनए सैंपल ले लिए गए. इस काम को डॉक्टर शकील अफरीदी की अगुवाई में ही अंजाम दिया गया. ओसामा के घर जाकर भी डीएनए सैंपल लिए गए. तब जाकर अमेरिका कहीं इस बात को लेकर स्योर हो पाया कि एबटाबाद में रहने वाला शख्स ओसामा बिन लादेन था. ओसामा को मारने में डॉक्टर शकील अफरीदी के शामिल होने का खुलासा जुलाई 2011 में 'द गॉर्डियन' की रिपोर्ट के बाद हुआ. कौन हैं डॉ शकील अफरीदी? 1990 में शकील पेशावर के खैबर मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएट हुए. वहीं फेडरली एडमिनिस्ट्रेड ट्राइबल एरियास ऑफ पाकिस्तान के डॉक्टर इन चार्ज बने. अमेरिका ने ओसामा को मारने से पहले डॉ शकील अफरीदी को इस मिशन में शामिल कर लिया था. शकील के बारे में पूरी दुनिया को 11 जुलाई 2011 को 'द गॉर्डियन' की रिपोर्ट के बाद पता चला. हालांकि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई शकील अफरीदी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. आईएसआई सूत्रों के मुताबिक, शकील अफरीदी को निर्देश सीआईए के एक शख्स से मिलते थे, जिससे वो कभी मिला नहीं था. सीआईए का वो एजेंट पीटर नाम से अफरीदी से बात करता था. dr-shakeel शकील अफरीदी पर क्या हैं आरोप? 23 मई 2012 को शकील अफरीदी को 33 साल की सजा दी गई. शकील अफरीदी को सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान छोड़कर भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया. शकील अफरीदी को लादेन की मारने वाले मिशन में शामिल होने के लिए राजद्रोह का दोषी मानकर 33 साल की सजा दी गई. लेकिन बाद में आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के प्रमुख मंगल बाघ से जुड़ा होने का भी केस चलाया गया. वकीलों ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील की. लेकिन अफरीदी के हक में कोई फैसला नहीं हुआ. इससे उलट नवंबर 2013 में डॉक्टर अफरीदी पर एक बच्चे की मौत का दोषी माना गया. इस बच्चे की मौत 8 साल पहले डॉ शकील अफरीदी के इलाज के दौरान हो गई थी. शकील अफरीदी के पूर्व वकील का मर्डर शकील अफरीदी का केस समीउल्लाह खान अफरीदी ने लड़ा था. लेकिन लगातार मिल रही धमकियों के बाद खान ने डॉक्टर शकील अफरीदी ने ये केस छोड़ दिया था. खान धमकियों के बाद पाकिस्तान छोड़ने ही वाले थे, तभी मार्च 2015 में एक आतंकी ने उन्हें मार गिराया. वकील खान की मौत की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली. तालिबान ने हमले के बाद दिए बयान में कहा, 'हमारे भाइयों के कत्ल में शामिल रहे सभी हत्यारों को हम मार गिराएंगे.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement