The Lallantop

जब वाइट हाउस के कुकिंग स्टाफ ने धोखे से ट्रंप को गोभी खिला दी

ट्रंप के पूर्व डॉक्टर ने कई मज़ेदार खुलासे किए हैं.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप को स्टीक्स बहुत पसंद हैं. स्टीक्स मांस होता है, जो मोटी स्लाइसेज़ में कटा होता है. इन्हें तलकर या ग्रिल करके पकाया जाता है. ट्रंप का पसंदीदा है बीफ स्टीक्स. जब वो भारत में आए थे, तब अमेरिकी मीडिया ने ख़बरें भी चलाई थीं. कि बीफ खाने वाले डॉनल्ड ट्रंप ऐसे देश में जा रहे हैं, जहां बीफ बड़ा भारी सेंटिमेंटल मुद्दा है (फोटो: Getty)
डॉनल्ड ट्रंप के खाने-पीने की आदतें थोड़ी गड़बड़ हैं. ढेर सारा फास्ट फूड. सोडा. इन वजहों से ट्रंप की मेडिकल टीम उनकी सेहत को लेकर टेंशन में रहती है. अब उनके एक पूर्व डॉक्टर ने बताया है कि कैसे वो तरकीबें लगाकर ट्रंप के खाने में सब्जियां डाल देते थे. वैसे ही, जैसे कई बार मां-बाप सब्जियों से मुंह चिढ़ाने वाले बच्चों को चालाकी से हेल्दी चीजें खिलाते हैं. मैश्ड पटेटो में चुपके से गोभी डॉक्टर रॉनी एल जैक्सन. नेवी में रहे. इराक युद्ध में डॉक्टर की जिम्मेदारी निभाई. लंबे समय तक वाइट हाउस की मेडिकल यूनिट में फिजिशियन रहे. जॉर्ज बुश, फिर बराक ओबामा और फिर डॉनल्ड ट्रंप, इन तीन राष्ट्रपतियों के साथ काम किया. ट्रंप ने उन्हें अपना चीफ मेडिकल अडवाइजर बनाया. अब वो कांग्रेस के लिए रेस में हैं. टेक्सस 13वें कंग्रेशनेनल डिस्ट्रिक्ट से. यहां रिपब्लिकन प्राइमरी के लिए रेस में लगे उम्मीदवारों में से एक हैं डॉक्टर जैक्सन. उन्होंने 'न्यू यॉर्क टाइम्स' से बात करते हुए ट्रंप के खाने-पीने की आदतों के बारे में यूं बताया-
प्रेजिडेंट की डाइट दुरुस्त करने और उनका वजन थोड़ा घटाने के लिए स्टाफ उनके मैश्ड पटेटो (आलू से बनने वाला एक व्यंजन, जो आलू भरता जैसा होता है) में बिना बताए सब्जियां डाल देते थे. जैसे, फूलगोभी उबालकर डाल दिया. राष्ट्रपति के खाने के लिए जो मीठी चीजें होती थीं, उन्हें भी स्टाफ छुपा देते थे.
ट्रंप क्या खाना पसंद करते हैं? ट्रंप के पूर्व कैंपेन मैनेजर कोरे लेवनडोवस्की ने बताया था. किस तरह ट्रंप आमतौर पर 15-16 घंटे बिना कुछ खाए रहते हैं. और फिर रात के खाने में मैकडॉनल्ड्स के दो बड़े बर्गर और दो 'फिलेट-ओ-फिश' सैंडविच, ऊपर से चॉकलेट शेक जैसा कोई भारी ड्रिंक. उन्हें मांस और कैचप बहुत पसंद है. ट्रंप चाय, कॉफी, शराब कुछ नहीं पीते. मगर रोज़ाना करीब 10-12 कोक ज़रूर पी लेते हैं. ट्रंप की इन्हीं आदतों के मद्देनज़र डॉक्टर जैक्सन ने बताया-
मैं राष्ट्रपति से जितनी एक्सरसाइज़ करवाना चाहता था, उतना कभी हो नहीं पाया. मगर हम उनकी डाइट पर ध्यान दे रहे थे. हम ध्यान रखते थे कि उन्हें आइसक्रीम कम-से-कम मिले.
डॉक्टर जैक्सन ने बताया कि वो उम्मीद कर रहे थे कि ट्रंप का वजन छह-सात किलो कम हो जाए. मगर ऐसा हो नहीं सका. उल्टा ट्रंप का वजन बढ़ गया. एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप के जेनेटिक्स की तारीफ़ की थी रॉनी जैक्सन का एक जवाब 2018 में ख़ूब रिपोर्ट हुआ था. वो वाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप की सेहत के बारे में बता रहे थे. जैक्सन ने कहा, ट्रंप बिल्कुल सेहतमंद हैं. इसपर एक पत्रकार ने ट्रंप के खाने-पीने की आदतों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इतना फास्ट फूड खाकर और सोडा पीकर ट्रंप हेल्दी कैसे हो सकते हैं. जवाब में जैक्सन ने कहा, ये सब ट्रंप के जेनेटिक्स का कमाल है. जैक्सन ने आगे कहा-
मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि अगर पिछले 20 सालों में उन्होंने हेल्दी खाया होता, तो वो शायद 200 बरस जीते. उनके जीन्स बहुत अच्छे हैं और ईश्वर ने ही उन्हें ऐसा बनाया है.
क्या इल्ज़ाम लगे जैक्सन पर? ट्रंप ने जैक्सन को अपने कैबिनेट में शामिल करवाने की कोशिश थी. मगर जैक्सन पर लगे कुछ इल्ज़ामों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. इल्ज़ाम ये कि जैक्सन प्रिस्क्रिप्शन पर दी जाने वाली दवाएं यूं बांटते हैं, मानो टॉफी बांट रहे हों. आरोप थे कि जैक्सन राजनेताओं और उनके राजनैतिक सहयोगियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए ऐसा करते हैं. उनपर आधिकारिक विदेश यात्राओं के दौरान शराब में धुत्त होने के आरोप भी लगे. इन्हीं आरोपों के मद्देनज़र जैक्सन को 'डिपार्टमेंट ऑफ वीटरन्स अफेयर्स' में सेक्रटरी बनाए जाने से जुड़ा अपना नॉमिनेशन वापस लेना पड़ा. हालांकि वाइट हाउस ने उनका बचाव किया था. उनपर लगे इल्ज़ामों को ग़लत बताया था.
न्यूक्लियर अटैक होने पर भी क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को उनका ऑफिशियल एयरक्राफ्ट बचा लेगा?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement