अभी-अभी पुष्टि हुई है कि बगदादी का नंबर वन रिप्लेसमेंट को भी अमेरिकी सेना ने मारा गिराया है. वह आईएस का सरगना बनने वाला था, अब उसकी मौत हो चुकी है.'
हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है. जिस तरह से लादेन के बाद उसके उत्तराधिकारी हमजा को मार दिया गया था, उसी तरह बगदादी के उत्तराधिकारियों पर भी नजर रहेगी.कौन था बगदादी का उत्तराधिकारी? अब ऐसे में सवाल ये है कि बगदादी का उत्तराधिकारी था कौन. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्लाह कार्दश को बगदादी का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है. वो पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के लिए सेना में काम करता था. पिछले कुछ सालों से बगदादी किसी ऑपरेशन में हिस्सा नहीं लेता था. सिर्फ आदेश देता था. और कार्दश उन आदेशों का पालन करवाता था. अब्दुल्लाह इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना में अफसर रह चुका है. ISIS से जुड़े लोग उसे प्रोफेसर के रूप में जानते हैं. हालांकि अमेरिका की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बगदादी का असली उत्तराधिकारी कौन था. जिसे अमेरिका मार गिराने का दावा कर रहा है.
ISIS के सरगना अबू बक्र अल बगदादी के मौत की पूरी कहानी