The Lallantop

ट्रंप ने ट्वीट कर बताया, बगदादी का उत्तराधिकारी मारा गया

हालांकि नाम नहीं बताया.

Advertisement
post-main-image
फोटो: अमेरिका के प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप | एपी
अबू बकर अल-बगदादी. दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट, यानी ISIS का सरगना. 26 अक्टूबर की शाम हुए एक अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया. 27 अक्टूबर को उसकी मौत का ऐलान किया अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने. इस एलान के दो दिन बाद 29 अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक और एलान किया. ट्वीट कर बताया कि बगदादी के पहले नंबर के उत्तराधिकारी को भी मारा गिराया गया है. 29 अक्टूबर को ट्रंप ने ट्वीट किया,
अभी-अभी पुष्टि हुई है कि बगदादी का नंबर वन रिप्लेसमेंट को भी अमेरिकी सेना ने मारा गिराया है. वह आईएस का सरगना बनने वाला था, अब उसकी मौत हो चुकी है.'
हालांकि ट्रंप ने मारे गए आतंकी का नाम नहीं बताया है. बगदादी की मौत के बाद ट्रंप ने कहा था कि वो उसके उत्तराधिकारियों के बारे में भी जानते हैं. ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, '
हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है. जिस तरह से लादेन के बाद उसके उत्तराधिकारी हमजा को मार दिया गया था, उसी तरह बगदादी के उत्तराधिकारियों पर भी नजर रहेगी.
कौन था बगदादी का उत्तराधिकारी? अब ऐसे में सवाल ये है कि बगदादी का उत्तराधिकारी था कौन. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्लाह कार्दश को बगदादी का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है. वो पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के लिए सेना में काम करता था. पिछले कुछ सालों से बगदादी किसी ऑपरेशन में हिस्सा नहीं लेता था. सिर्फ आदेश देता था. और कार्दश उन आदेशों का पालन करवाता था. अब्दुल्लाह इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना में अफसर रह चुका है. ISIS से जुड़े लोग उसे प्रोफेसर के रूप में जानते हैं. हालांकि अमेरिका की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बगदादी का असली उत्तराधिकारी कौन था. जिसे अमेरिका मार गिराने का दावा कर रहा है.
ISIS के सरगना अबू बक्र अल बगदादी के मौत की पूरी कहानी

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement