The Lallantop

Donald Trump Speech: अमेरिका का बॉर्डर बंद करेंगे ट्रंप, जीत के करीब पहुंच कर बहुत कुछ कह दिया

US Election 2024: Donald Trump ने कहा है कि वो अमेरिका का बॉर्डर बंद करेंगे. लोगों को अगर अमेरिका आना है तो वैध तरीके से आना होगा. उन्होंने एशियन और अरब अमेरिकन्स को भी धन्यवाद कहा है.

Advertisement
post-main-image
फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते ट्रंप. (तस्वीर: AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत तय मानी जा रही है. इस बीच ट्रंप ने अपने भाषण में कहा है कि उन्हें अमेरिका को ‘हील’ (ठीक) करना है. उन्होंने कहा है कि वो अपने देश के बॉर्डर को फिक्स करेंगे. उन्होंने अमेरिका के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्हें इस चुनाव में जीत हासिल करना बहुत मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्होंने कर दिखाया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रंप ने कहा कि वो युद्ध शुरू नहीं करेंगे, बल्कि वो युद्ध को रोकेंगे. उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल की चर्चा की. और दावा किया कि 4 सालों में कोई युद्ध नहीं हुआ. सिवाय कि उन्होंने ISIS को हराया.

फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने कहा,

Advertisement

"अमेरिका दुनिया का सबसे महान देश है. हमारे पास वो संसाधन हैं जो किसी के पास नहीं हैं. हमारे देश के लोग सबसे अच्छे हैं. मुझे सबका साथ मिला- एशियन अमेरिकन्स का, अरब अमेरिकन्स का, हिस्पैनिक्स का, लैटिनोज का. हम अमेरिका को उसका खोया हुआ स्टेटस वापस दिलाएंगे. हम बॉर्डर्स सील करने जा रहे हैं. लोगों को अगर अमेरिका आना है तो वैध तरीके से आना होगा."

उन्होंने आगे कहा,

“मैं आपके लिए, आपके भविष्य के लिए और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा. ये अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ है. जॉर्जिया, पेंसलवेनिया, विस्कॉन्सिंन, मिशीगन, नेवाडा... हम हर जगह जीत रहे हैं. हमने पॉपुलर वोट भी जीत लिया है. ‘ड्रीम बिग अगेन’ के नारे लग रहे हैं. हम आपको फिर से बहुत खुश करने जा रहे हैं. हमने एस्टेब्लिशमेंट के बहुत ही पॉवरफुल लोगों से लड़ाई लड़ी. हमने सेनेट को भी जीत लिया है.”

Advertisement

ट्रंप ने आगे कहा कि वो ‘हाउस ऑफ रीप्रजेंटेटिव्स’ का भी कंट्रोल अपने ही पास रखने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ‘बैटलग्राउंड्स स्टेट्स’ (कड़े मुकाबले वाले राज्य) को उन्होंने ‘MAGA’ मूवमेंट से जीता है. उन्होंने आगे कहा,

"बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि भगवान ने मुझे दूसरा जीवन दिया. ये जीवन एक उद्देश्य को पूरा करने के लिए दिया, अमेरिका को फिर से सबसे अच्छा देश बनाने के लिए."

इस दौरान उन्होंने एलन मस्क का भी नाम लिया. उन्होंने उनके बारे में कहा कि मस्क उनके लिए जीनियस हैं और उन्हें जीनियस लोगों को प्रोटेक्ट करना है.

इस दौरान रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वांस ने कहा कि ये अमेरिका के इतिहास में सबसे महान पॉलिटिकल कमबैक है.

वीडियो: US Elections: अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होती है वोटिंग?

Advertisement