पीएम मोदी से EU नेताओं की फोन पर बातचीत, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा, ट्रंप को बड़ा संदेश
EU के नेताओं ने PM Narendra Modi के साथ बातचीत में, ये उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक Free Trade Agreement पर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए, भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच बातचीत चल रही है. इसको लेकर यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra Modi) से फोन पर बात की है. उन्होंने FTA के साथ-साथ ‘इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर’ (IMEEC) और यूक्रेन के मुद्दे पर बात की.
FTA से जुड़ी ये खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत सहित दुनिया के कई देशों पर भारी टैरिफ लगाया है. 4 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूरोपियन यूनियन के नेताओं के साथ बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने लिखा,
यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने FTA को जल्दी पूरा करने और IMEEC के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
आपसी हितों के मुद्दों और यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. हम इस बात पर सहमत हुए कि स्थिरता को बढ़ावा देने और नियम-आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देने में, हमारी रणनीतिक साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका है.
इस बातचीत की जानकारी यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने भी दी. FTA को लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा,
हम (EU) साल के अंत तक FTA पर बातचीत पूरी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं…
यूक्रेन के मुद्दे पर उन्होंने लिखा,
हम राष्ट्रपति (यूक्रेन) जेलेंस्की के साथ भारत के जुड़ाव का हार्दिक स्वागत करते हैं. रूस युद्ध को समाप्त करने और शांति बहाल करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है.
इस युद्ध का असर ग्लोबल लेवल पर होगा और ये आर्थिक स्थिरता को कमजोर करेगा. इसलिए ये पूरी दुनिया के लिए एक जोखिम है.
हम 2026 में जल्द से जल्द, अगले ‘यूरोपीय संघ-भारत शिखर सम्मेलन’ में एक संयुक्त रणनीतिक एजेंडे की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'ट्रंप-मोदी की यारी अब बीती बात', अमेरिका के पूर्व NSA का दावा, बोले- वॉइट हाउस ने भारत को रूस - चीन के करीब ला दिया
इस बातचीत के अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री स्बीहा से भी बात की. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष को जल्द समाप्त करने और स्थायी शांति की बहाली के पक्ष में है.
वीडियो: ट्रंप के टैरिफ और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल?