The Lallantop

ट्रंप की बिल्डिंग में रहोगे तो जेट में उड़ोगे

ट्रंप इंडिया में अपनी बिल्डिंग में रहने वाले हर आदमी को एक्सक्लूसिव जेट सर्विस देने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कस्टमर को करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने पर अट्रैक्टिव छूट, कोई गिफ्ट या कार अक्सर डेवलपर देते हैं. पर क्या आपने सुना है कि कोई बिल्डर अपनी बिल्डिंग में रहने वालों को प्राइवेट जेट की सेवा दे रहा हो? ऐसा हो रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में. अमेरिका के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ऐसा कर रही है. ट्रंप भारत के रियल स्टेट सेक्टर से पहले से ही जुड़े हुए हैं. ट्रंप भारत में प्राइवेट जेट सर्विस ऑफर करने वाले पहले बिल्डर हैं. ये अपनी बिल्डिंग ट्रंप टॉवर, मुंबई में रहने वाले हर रेजिडेंट को प्राइवेट जेट सर्विस देंगे. ऐसा नहीं है कि हर रेजिडेंट के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट होगा. जो पार्किंग में खड़ा रहेगा. बल्कि जेट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपनी एक्सक्लूसिव सर्विस देगा. माने जेट से निकल लो. जहां जाना हो. उन सब के लिए जो ट्रंप की बिल्डिंग में रहते हैं. ऐसा नहीं है कि ये फ्री होगा. इसके लिए लोगों को पैसे चुकाने ही होंगे. दुनिया के सबसे सफल रियल स्टेट कारोबारी हैं, ट्रंप. मुंबई में उनका साथ दे रहे हैं, उनके पार्टनर लोढ़ा ग्रुप. दुनिया भर में ट्रंप की बिल्डिंग आगे से गोल्डन कलर में रंगी होने के कारण जानी जाती हैं. लोढ़ा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव वाइज प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड हैं समुज्ज्वल घोष. जिन्होंने इंडिया टुडे को बताया, ट्रंप का मानना है सोसाइटी के सबसे रिच लोगों पर है जिसमें कंपनियों के सीईओ, उद्योगपति, क्रिकेटर्स, सिलेब्रिटी और बड़ी पूंजी वाले लोग हैं. ट्रंप पहली बार इंडिया में सामने से गोल्डन कलर की 75 मंजिला बिल्डिंग बनाने वाले हैं. जो 6 टॉवर का एक रिहायशी प्रोजेक्ट लोढ़ा ग्रुप और ट्रंप साथ मिलकर कर रहे हैं. इसमें 17 एकड़ का पार्क होगा. जिसमें लगभग 400 अपार्टमेंट होंगे. लोअर परेल, मुंबई में बने इस प्रोजेक्ट में 3 और 4 BHK के लक्जरी फ्लैट होंगे. जिनका दाम 8 से 10.5 करोड़ के बीच होगा. टॉवर अरब सागर, बांद्रा-वर्ली सीलिंक और महालक्ष्मी रेसकोर्स से घिरा है. इसकी बहुत तारीफ हो रही है. और आधे से ज्यादा फ्लैट बिक भी चुके हैं. जो वर्ल्ड क्लास सुविधाएं इस टॉवर में हैं- जबरदस्त गार्डेन, जिसमें ऑर्गेनिक पेड़-पौधे, मसालों और सब्जियों के बगीचे, 7 स्वीमिंग पूल, टेनिस और बैडमिंटन के लिए एयरकंडीशन स्पोर्ट्स कोर्ट, क्रिकेट ग्राउंड, 200 मीटर का एथलेटिक्स कोर्ट और सिनेमा हाल भी है. भारत के बारे में ट्रंप का प्लान लंबा है. वो पूरे भारत में रिहायशी इलाके और ऑफिस बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार उनका फोकस अभी मुंबई, पुणे, NCR, बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और गोवा पर हैं. यहां पर सुपर लक्जरी प्रॉपर्टी की मांग ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement