The Lallantop

ट्रंप का बड़ा ऐलान: अब अमेरिका में विदेशी ट्रकों पर 25% टैरिफ, 1 नवंबर से लागू

पिछले महीने Donald Trump ने कहा था कि 1 अक्टूबर से भारी ट्रकों के आयात पर नए शुल्क लगाए जाएंगे. हालांकि, अब इस तारीख को आगे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया है.

Advertisement
post-main-image
ये दरें 1 नवंबर से लागू होंगी (फोटो: इंडिया टुडे)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका में सभी इम्पोर्टेड ट्रकों पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा, जो 1 नवंबर से लागू होगा. ट्रंप ने यह कदम अमेरिकी कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए उठाया है. पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि 1 अक्टूबर से भारी ट्रकों के आयात पर नए शुल्क लगाए जाएंगे. हालांकि, अब इस तारीख को आगे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया है. साथ ही भारी ट्रकों के अलावा मीडियम ट्रकों पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, 

1 नवंबर 2025 से, अन्य देशों से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी मीडियम और हेवी ट्रकों पर 25 फीसदी की दर से टैरिफ लगाया जाएगा.

Advertisement

हालांकि, उन्होंने इसके अलावा आगे की कोई जानकारी नहीं दी. पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि नए शुल्क अमेरिकी कंपनियों को बाहरी कंपटीशन से बचाने के लिए लगाए गए हैं और इस कदम से पैकर के स्वामित्व वाली पीटरबिल्ट और केनवर्थ और डेमलर ट्रक के स्वामित्व वाली फ्रेटलाइनर जैसी कंपनियों को फायदा पहुंचेगा.

जापान और यूरोपीय संघ (EU) के साथ हुई ट्रेड डील के तहत, अमेरिका ने हल्के वाहनों पर 15% टैरिफ लगाने पर सहमति जताई है, लेकिन अब यह स्पष्ट नहीं है कि बड़े वाहनों के लिए भी यही दर लागू होगी या नहीं. बड़े वाहनों में डिलीवरी ट्रक, कचरा ट्रक, ट्रांजिट, शटल और स्कूल बसें और ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक के साथ-साथ हेवी-ड्यूटी व्यावसायिक वाहन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने US से बाहर बनी फिल्मों पर 100 टैरिफ लगाया, बोले- ‘सबने हमसे बिज़नेस चुरा लिया’

Advertisement
इन देशों पर पड़ेगा असर

नए टैरिफ से कई विदेशी कंपनियों और एक्सपोर्टर्स पर असर पड़ने की उम्मीद है. यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पहले कॉमर्स डिपार्टमेंट से ट्रकों पर नए टैरिफ न लगाने की अपील की थी. मेक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड, अमेरिका में ट्रक इम्पोर्ट करने वाले टॉप 5 देश शामिल हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मेक्सिको में 2019 से इन वाहनों का निर्यात तीन गुना बढ़कर लगभग 340,000 यूनिट तक पहुंच गया है. 

संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत, मीडियम और हेवी ट्रकों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, बशर्ते किसी हेवी ट्रक के मूल्य का कम से कम 64% हिस्सा उत्तरी अमेरिका से आता हो. वो चाहे इंजन, पुर्जों और स्टील जैसे कच्चे माल से आए या मजदूरी के माध्यम से. 

वीडियो: टैरिफ लगने के बाद हो सकती है पीएम मोदी-ट्रंप की मीटिंग, ASEAN समिट पर क्या पता चला?

Advertisement