ट्रंप ने US से बाहर बनी फिल्मों पर 100 टैरिफ लगाया, बोले- 'सबने हमसे बिज़नेस चुरा लिया'
Donald Trump के Films पर 100% टैरिफ लगाने के फैसले पर कई फिल्म इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि इंडस्ट्री पहले ही कोविड-19 महामारी से उबरने की कोशिश कर रही है और ये कदम संकट को बढ़ा सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार, 29 सितंबर को फिल्मों पर टैरिफ को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अमेरिका से बाहर बनी सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ देश अमेरिका से फिल्म बनाने का बिजनेस चोरी कर रहे हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया है.
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ आर्थिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है. डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा,
"हमारा फिल्म बनाने का बिजनेस संयुक्त राज्य अमेरिका से दूसरे देशों ने चुराया है. ये ठीक वैसा ही है जैसे 'बच्चे से कैंडी' चुराना. अपने कमजोर और नाकाबिल गवर्नर की वजह से कैलिफोर्निया इससे खास तौर पर बुरी तरह प्रभावित हुआ है! इसलिए, इस लंबे समय से चली आ रही, कभी ना खत्म होने वाली समस्या को हल करने के लिए मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगा रहा हूं."

बाहर बनी फिल्मों पर कार्रवाई का इशारा ट्रंप के मई, 2025 में दिए बयान से मिला था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तब उन्होंने कॉमर्स डिपार्टमेंट और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (USTR) को विदेशी फिल्मों पर भारी शुल्क लगाने की प्रोसेस शुरू करने का जिम्मा दिया था.
ट्रंप जोर दे रहे हैं कि फिल्में बनाने का काम अब फिर से अमेरिका में ही हो. उनका दावा है कि यह कदम अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को फिर से मजबूत करने में मदद करेगा. इस फैसले के बाद कई फिल्म इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है.
उनका कहना है कि यह कदम हॉलीवुड के लिए और मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि कई अमेरिकी फिल्म निर्माता जैसे डिज्नी, पैरामाउंट और वार्नर ब्रदर्स लागत कम करने के लिए विदेशों में फिल्में शूट करते हैं. अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री पहले ही कोविड-19 महामारी से उबरने की कोशिश कर रही है. एनॉलिस्ट्स के मुताबिक, अब ट्रंप के ताजा 100 फीसदी टैरिफ से इंडस्ट्री पर और खतरा मंडरा सकता है.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप के कॉमर्स सेक्रेटरी Howard Lutnick भारत को 'ठीक' करने की बात क्यों कह रहे हैं?

.webp?width=60)

