दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी बलराज सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है (Divya Pahuja Murder Case). आरोप है कि उसने ही दिव्या का शव ठिकाने लगाने का काम किया था. मर्डर के बाद बलराज सिंह और रवि बांगा कथित तौर पर BMW गाड़ी लेकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, इसी गाड़ी से लाश ले जाने और फिर ठिकाने लगाने का काम किया गया था. पांचवा आरोपी रवि बांगा अभी भी फरार है.
दिव्या पाहुजा का शव ठिकाने लगाने वाला आरोपी अरेस्ट, डेड बॉडी के बारे में क्या पता चला?
CCTV की मदद से हत्या में शामिल पांच में से तीन आरोपियों को पहले अरेस्ट कर लिया गया था. अभिजीत, हेमराज और ओम प्रकाश.

पुलिस को शक है कि दिव्या के शव को पंजाब में घग्गर नदी में फेंका गया है. हालांकि, शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. पुलिस का मानना है कि बलराज से पूछताछ के बाद शव मिल जाएगा. BMW गाड़ी कुछ दिन पहले पंजाब के पटियाला से बरामद की गई थी.
इससे पहले, CCTV की मदद से हत्या में शामिल पांच में से तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया था. अभिजीत, हेमराज और ओम प्रकाश. पुलिस ने अभिजीत की दूसरी कथित गर्लफ्रेंड मेघा को भी गिरफ्तार किया था. उस पर दिव्या का फोन, डॉक्यूमेंट और हत्या में इस्तेमाल हथियार नष्ट करने का आरोप लगा है. ये जानकारी खुद मेघा ने गुरुग्राम पुलिस को दी. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वो सरकारी गवाह बनना चाहती है. मेघा कथित तौर पर घटना के वक्त होटल में ही मौजूद थी.
बता दें, दिव्या पाहुजा की हत्या 2 जनवरी की शाम को हुई. इसमें होटल के मालिक अभिजीत को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया. CCTV में अभिजीत के साथ दिव्या होटल में आते हुए नजर आई. फिर मामले में होटल के स्टाफ की भूमिका भी सामने आई. CCTV में होटल स्टाफ दिव्या की लाश को घसीट कर ले जाते हुए दिखा. इसके बाद आरोपी, लाश को नीले रंग की BMW कार में लेकर चले गए. पूछताछ में ये भी पता चला है कि अभिजीत ने लाश ठिकाने लगाने के लिए दोनों साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे.
ये भी पढ़ें- कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा, जिसकी गुरुग्राम के होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई?
इधर, दिव्या के परिजन ने हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और भाई ब्रह्रप्रकाश का हाथ होने का आरोप लगाया. दरअसल, 2016 में हरियाणा के एक गैंगस्टर संदीप गाडोली का मुंबई के एक होटल में एनकाउंटर कर दिया गया था. संदीप की गर्लफ्रेंड थी दिव्या पाहुजा. जिस वक्त संदीप का एनकाउंटर हुआ, तब दिव्या उसी होटल में मौजूद थी. एनकाउंटर हरियाणा पुलिस ने किया लेकिन मुंबई पुलिस ने इसे हत्या करार दिया. यही वजह थी कि मुंबई पुलिस ने दिव्या पाहुजा को इस मामले में मुख्य गवाह बनाया.
वीडियो: दिव्या पाहुजा की हत्या वाली शाम को होटल रूम में क्या-क्या हुआ, अब तक क्यों नहीं मिला शव?