The Lallantop

तिग्मांशु धूलिया की भतीजी को शराबियों ने परेशान किया, ट्विटर पर लोगों से मदद मांगी

रेलवे हेल्पलाइन नंबर से कोई जवाब नहीं मिला.

Advertisement
post-main-image
तिग्मांशु धूलिया 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्म बना चुके हैं.
निर्देशक, राइटर, एक्‍टर तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ ट्रेन में कुछ शराबी लड़कों ने छेड़छाड़ कर दी. इसके बारे में खुद तिग्मांशु ने ट्विटर पर बताया. और उन्होंने लोगों से अपनी भतीजी की मदद करने की अपील की. उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी बेंगलुरु जा रही है. और नशे में चार लड़के उन्हें हैरेस कर रहे हैं. रेलवे का कोई हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहा है. पहला ट्वीट उन्होंने 26 जनवरी की रात 11.41 पर किया. लिखा-
मेरी भतीजी उदयन एक्सप्रेस के B3 बर्थ से बेंगलुरु जा रही है. उसे चार शराबी युवक परेशान कर रहे हैं. रेलवे के किसी हेल्पलाइन नंबर से रिस्पॉन्ड नहीं मिल रहा है. वो डरी हुई है, क्या कोई मदद कर सकता है?
इस ट्वीट के बाद लोगों ने मदद करने के लिए रिप्लाई किए. कुछ लोगों ने रेलवे पुलिस के नंबर भेजे. कुछ लोगों ने उनसे पीएनआर नंबर और बर्थ के डिटेल मांगे. कुछ लोगों ने रीट्वीट करते हुए रेलवे मंत्रालय और रेल मंत्री पियूष गोयल को टैग कर दिया. लोगों ने अपने-अपने तरीके से उनकी मदद करने की कोशिश की. एक घंटे बाद उन्होंने लोगों का मदद के लिए आभार जताया. उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि पुलिस पहुंच गई थी और उनकी भतीजी अब सुरक्षित है. लेकिन उन्होंने ये भी मेंशन किया कि इस दौरान कोई हेल्पलाइन नंबर काम नहीं आया. इस घटना को लेकर उन्होंने तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा-
रिस्पॉन्ड करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वाकई में बहुत आभारी हूं. कोई हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहा था, लेकिन आखिरकार जैसा इंडिया में होता है. जुगाड़ किया और पुलिस आई. अब वो सुरक्षित है. शुक्रिया दोबारा दोस्तों.
  उनके ट्वीट पर इंडियन रेलवे ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पूछा जिस हेल्प लाइन नंबर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है, उस नंबर को शेयर करें. तीसरे ट्वीट में तिग्मांशु धूलिया ने लिखा-
तुरंत रिस्पॉन्ड करने के लिए मैं पुलिस और डिपार्टमेंट को शुक्रिया कहना चाहता हूं. लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि हेल्प लाइन नंबर किसी काम के नहीं हैं. सपोर्ट के लिए सभी को तहेदिल से शुक्रिया.

  Video : कंगना की 'पंगा' और 'स्ट्रीट डांसर 3D' की कमाई अजय देवगन के 'तान्हाजी' की वजह से नहीं हो रही?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement