The Lallantop

केवी आनंद कौन हैं, जिनकी मौत के बाद ट्विटर पर RIP Sir ट्रेंड कर रहा है?

रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और पृथ्वीराज जैसे कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
post-main-image
केवी आनंद सिनेमेट्रोग्राफर के साथ डायरेक्टर भी थे. वो अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्मों को डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते थे.
तमिल फिल्म इंडस्ट्री से 30 अप्रैल की सुबह बुरी खबर आई. नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिनेमेट्रोग्राफर केवी आनंद नहीं रहे. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई. चेन्नई के हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली. कुछ दिन पहले उनकी कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो बीती रात उनके सीने में तेज़ दर्द उठा. जिसके बाद वो अस्पताल गए. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके अचानक चले जाने से पूरी तमिल इंडस्ट्री शॉक में है. लोग उनके जाने का शोक प्रकट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग #RIPSir लिखकर उन्हें याद कर रहे हैं. केवी आनंद सिनेमेट्रोग्राफर के साथ डायरेक्टर भी थे. वो अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते थे. पढ़िए उनकी याद में किसने क्या लिखा, थलाइवा रजनीकांत ने ट्वीट किया,
केवी आनंद के निधन की मौत की खबर दिल तोड़ने वाली और चौंकाने वाली है. उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया,
सुबह उठते ही ये बुरी खबर सुनी कि केवी आनंद नहीं रहे. एक बेहतरीन कैमरामैन, ब्रिलिएंट डायरेक्टर और बहुत अच्छे इंसान. सर आप हमेशा याद रखे जाएंगे और हम आपको बहुत मिस करेंगे. रेस्ट इन पीस सर.
पृथ्वीराज सुकुमार ने भी ट्वीट किया. लिखा,
रेस्ट इन पीस केवी आनंद सर. आपने मेरे करियर को बनाने में इतना अहम रोल निभाया है, जिसे आप खुद भी नहीं जानते. इंडियन सिनेमा आपको कभी भूल नहीं पाएगा.
गौतम कार्तिक ने लिखा,
हमने एक बेहतरीन क्रिएटर को खो दिया. केवी आनंद सर आपकी आत्मा को शांति मिले. मैं उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं.
फिल्म मेकर रमेश बाला ने ट्वीट किया,
दो हफ्ते पहले केवी आनंद की वाइफ और उनकी बेटी कोरोना पॉज़िटिव पायी गई थीं. उन्होंने खुद को घर पर आईसोलेट कर लिया था और सारे प्रिकॉशन्स फॉलो कर रही थीं. इसी बीच केवी आनंद भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए और उनको सांस लेने में भी तकलीफ थी. वो अस्पताल में भर्ती हुए और यहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
एक्ट्रेस नीलिमा ने लिखा,
आपकी आत्मा को शांति मिले केवी आनंद सर, ये खबर सुनकर इतनी शॉक हूं कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. ओम शांति
एक्ट्रेस अंजली ने लिखा,
बेहद निराशाजनक खबर. आप हमेशा याद आएंगे सर.
'भूमि' फिल्म के एक्टर जयाम रवि ने ट्वीट किया,
मैं बहुत हैरान और दुखी हूं. RIP केवी आनंद सर. उनके परिवार के प्रति मैं शोक व्यक्त करता हूं.
फिल्म मेकर वेंकेट प्रभु ने भी ट्वीट किया. लिखा,
सुबह उठते ही कितनी शॉकिंग खबर सुन रहा हूं. इस पर विश्वास नहीं हो रहा. उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. रिप केवी आनंद सर.
एक्टर और प्रोड्यूसर नवीन पॉल ने भी ट्वीट किया. लिखा,
ये बहुत शॉकिंग और दुखद है. रेस्ट इन पीस सर.
एक्टर विक्रम प्रभु ने ट्वीट किया,
वो शालीन, सॉफ्ट स्पोकेन (मृदु भाषी) और टैलेंट का भंडार थे. मैं ये खबर सुनकर बहुत शॉक्ड हूं. उनके परिवार वालों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. उनकी फिल्म अयान हमेशा मेरी फेवरेट रहेगी. रिप केवी आनंद सर.
केवी आनंद ने बतौर फोटोजर्नलिस्ट शुरू किया था काम केवी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत एक फ्रीलांस फोटोग्राफर के तौर पर की थी. बहुत सी लीडिंग मैग्ज़ीन्स ने उनके काम को प्रकाशित किया था.  90 के दशक में वो सिनेमैट्रोग्राफर पीसी श्रीराम से मिले. उनके साथ काम करने की इच्छा जताई. इसी के बाद केवी आनंद ने असिस्टेंट सिनेमैट्रोग्राफर के तौर पर काम किया. बतौर असिस्टेंट उन्होंने 'गोपुरा वसलीले', 'आमरण', 'थेवर मगन' और 'थिरुदा थिरुदा' फिल्मों के लिए काम किया. इसके बाद साल 1994 में आई फिल्म 'थेनवाविन कोमबाथ' में उन्होंने बतौर सिनेमैट्रोग्राफर काम किया. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रियदर्शन ने. इसी फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया. बतौर सिनेमैट्रोग्राफर उनकी कुछ हिट फिल्में थीं, 'नेरुक्कू नेर', 'मुधालवन', 'बॉयेज़ एंड शिवाजी द बॉस'. इसके बाद साल 2005 में वो डायरेक्शन के फील्ड में उतरे. 'काना कानडाइन' फिल्म उन्होंने डायरेक्ट की. मगर ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद केवी आनंद ने एक्टर सूर्या के साथ फिल्म बनाई. नाम था 'अयान'. इसने इतिहास रच दिया. साल 2009 में ये हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म बनी. इसके बाद केवी आनंद नहीं रुके. तमिल इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दे डालीं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement