
लल्लनटॉप अड्डे पर पहुंचे चंद्रप्रकाश द्विवेदी.
सनी देओल ने उनके साथ मोहल्ला अस्सी फिल्म में काम किया था. कहा जाता है कि सन्नी बड़े सख्त टाइप के हैं. तो वो बोले ऐसा नहीं है. उन्होंने बड़े अच्छे से फिल्म में काम किया. एक मजेदार बात बताते हुए बोले कि- सन्नी ने इस फिल्म में गाली दी जबकि इससे पहले उन्होंने अपने कैरियर में कभी गाली नहीं दी थी. अभिव्यक्ति की आजादी पर बोलते हुए वो सीधा रामायण काल में पहुंच गए. बोले- भगवान राम के वक्त में भी लोगों को बोलने की पूरी छूट थी. यही कारण था कि अयोध्या लौटने के बाद माता सीता को दोबारा वन जाना पड़ा. जब उस वक्त में लोग राजा के सामने बात रख सकते थे तो अब क्यों नहीं. बुरी बात तो ये है कि इस मुद्दे पर ही हम लोगों को बात करनी पड़ रही है.
देखें इस लल्लनटॉप सेशन का पूरा वीडियो-
हिमाचल प्रदेश चुनाव कवरेज का लल्लनटॉप वीडियो देखें-
ये भी पढ़ें:
GST का नाम लेते ही भड़ककर हिमाचलियों ने क्या कहा?
देश में पेट्रोल 38 रुपये प्रति लीटर हो सकता है, जानिए कैसे
रघुराम राजन: कोई भी अर्थशास्त्री यही कहेगा कि पहले नए नोट छाप लो, फिर नोटबंदी करना
क्या आपसे MRP चुकाने के बावजूद GST वसूला जा रहा है?