The Lallantop

क्या KRK की वजह से सलमान की 'राधे' को 95 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया?

सलमान खान की 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को असल में कितना नुकसान हुआ?

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'राधे' के एक सीन में सलमान खान और दूसरी तरफ सेल्फ प्रोक्लेम्ड क्रिटिक कमाल राशिद खान.
इन दिनों कमाल राशिद खान उर्फ KRK और सलमान खान के बीच ठनी हुई है. मामला कोर्ट तक चला गया है. KRK का कहना है कि सलमान उनसे इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि उन्होंने 'राधे' का नेगेटिव रिव्यू दिया. वहीं सलमान की लीगल टीम का कहना है कि KRK ने सलमान पर करप्शन का आरोप लगाकर उन्हें डिफेम करने की कोशिश की. कौन सही, कौन गलत, इसका फैसला कोर्ट लेगी. जब तक इस मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक KRK को सलमान के बारे में बात करने की परमिशन नहीं है. मगर KRK मानने वाले नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सलमान का नाम लिए बगैर ट्वीट करना ज़ारी रखा है. हालिया ट्वीट में KRK का दावा है कि उनके रिव्यू की वजह से 'राधे' को रिलीज़ करने वाली Zee स्टूडियोज़ को 95 करोड़ का नुकसान हुआ है.
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा-
''मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Zee को अपनी पिछली बड़ी रिलीज़ से 95 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इसका सारा क्रेडिट जाता है, दुनिया के नंबर वन क्रिटिक को. सब लोगो को ढेर सार प्यार.''

KRK खुद को दुनिया का नंबर वन क्रिटिक मानते हैं. दूसरी तरफ इन दिनों वो अपने ट्वीट्स में 'बॉलीवुड के गुंडा भाई' का ज़िक्र करते रहते हैं. ये नाम किसके लिए इस्तेमाल हो रहा है, ये सबको पता है. इसके फौरन बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा-
''ये बॉलीवुड का गुंडा भाई सोचता है कि इसके फैन्स हैं. क्या मज़ाक है ये! अबे तेरे फैन्स सिर्फ मार्स पर बचे हैं, ज़मीन पर कहीं नहीं है. तू अब अपनी फिल्म मार्स पर रिलीज़ कर.''

सिर्फ सलमान ही नहीं KRK मीका सिंह से भी भिड़े हुए हैं. सलमान के समर्थन में उतरे मीका को KRK ने अपने कई ट्वीट्स में लताड़ा. इससे आजिज़ आकर मीका ने KRK पर एक डिस ट्रैक बना दिया.
'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को Zee ने कुछ और फिल्मों के साथ 230 करोड़ रुपए में खरीदा था. तब प्लानिंग ये थी कि फिल्म को थिएटर्स के साथ-साथ ऑनलाइन pay per view मॉडल पर रिलीज़ किया जाएगा. Zee plex पर 'राधे' देखने के लिए प्रति व्यू 249 रुपए खर्च करने थे. मगर 'राधे' की रिलीज़ से ठीक पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में तूफान मचाना शुरू कर दिया. थिएटर्स बंद कर दिए गए. इस वजह से Zee के पास 'राधे' को सिर्फ ऑनलाइन रिलीज़ करने का ही ऑप्शन बचा था. बताया गया कि 'राधे' को पहले दिन 4.2 मिलियन यानी 42 लाख लोगों ने देखा. इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि 42 लाख लोगों ने इस फिल्म को देखने के लिए 249 रुपए खर्च किए. एक फैमिली में कई लोग होते हैं. काफी हद तक ये संभव है कि उन सब लोगों ने एक ही पर्चेज़ में ये फिल्म देखी हो.
'राधे' के 4.2 मिलियन व्यूज़ की खुशियां मनाने वाले पोस्टर्स.
'राधे' के 4.2 मिलियन व्यूज़ की खुशियां मनाने वाले पोस्टर्स.


'राधे' बड़ी फिल्म है, इसलिए पूरे धूमधाम से इसका टीवी प्रीमियर किया जाएगा. इससे 50-60 करोड़ रुपए बन जाएंगे. मिंट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बावजूद प्रीमियर के Zee को 'राधे' की वजह से कम से कम 70 से 80 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement