The Lallantop

धर्मेंद्र ने फिर किसानों के पक्ष में लिखा, लोग बोले- इस बार डिलीट मत करना

धर्मेंद के बेटे सनी देओल और पत्नी हेमा मालिनी सांसद हैं.

Advertisement
post-main-image
फिल्म स्टार धर्मेंद्र ने फिर से किसानों की चिंता करतेे हुए ट्वीट किया है. लोगों ने उन्हें उनका वह ट्वीट याद दिलाया है जो उन्होंने डिलीट कर दिया था.
शुक्रवार को धर्मेंद ने किसानों के समर्थन में फिर से ट्वीट किया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया हो. हालांकि पिछली बार उन्होंने ट्वीट करने के बाद ट्वीट को हटा लिया था. इस बार लोग कह रहे हैं के ट्वीट फिर से किया है लेकिन इसे पिछली बार की तरह हटाना मत.
क्या ट्वीट किया है धर्मेंद्र ने? फिल्म स्टार धर्मेंद्र ने चिंतित मुद्रा में अपनी एक तस्वीर के साथ शुक्रवार को ट्वीट किया,
मैं किसान भाइयों की दिक्कतों को देख कर बहुत कष्ट में हूं. सरकार को जल्दी कुछ करना चाहिए.

Sale(643)
धर्मेंद्र ने शुक्रवार को किसानों को लेकर फिर से एक ट्वीट किया.

लोगों ने पिछला ट्वीट याद दिला दिया
इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें पिछली बार का वाकया याद दिला दिया. लोग बोले कि आपने पहले भी ऐसा ही ट्वीट किसानों के समर्थन में किया था लेकिन फिर डिलीट कर दिया. अब ऐसा न करें. लोगों ने उन्हें यह भी याद दिलाया कि वह भी बीजेपी से जुड़े रहे हैं उनके परिवार में 2 सांसद (सनी देओल और हेमा मालिनी) हैं. वह उनसे बात करें.
पिछली बार ठंड में बैठे इन किसानों के सम्मान में किया गया ट्वीट आपने डिलीट कर लिया था, चलो आखिरकार धर्मेंद्र जी किसानों के बारे में कुछ बोल रहे हैं. उम्मीद है कि ऐसा ही हर भाषा की फिल्मी शख्सियतें करेंगी.


क्या हुआ था पिछली बार? बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने 3 दिसंबर की रात को 10 बजे के करीब एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा,
"सरकार से प्रार्थना है.... किसान भाइयों के प्रॉब्लम्स का कोई हल जल्दी तलाश कर लें. कोरोना के केसेज़ दिल्ली में बहुत बढ़ते जा रहे हैं, ये दर्दनाक है."
twitter
किसानों के लिए किया था ट्वीट. (फोटो - मोहम्मद ज़ुबैर/ट्विटर)

ट्वीट करने के थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया. वजह किसी को पता नहीं. मगर ट्विटर तो ट्विटर है. लोग उड़ती चिड़िया से ढलता सूरज, सब नाप लेते हैं यहां. ऐसा ही धर्मेंद्र पाजी के साथ भी हुआ. ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट लिया और अपने ट्विटर पर डाल दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
"पंजाबी आइकॉन धरम पाजी ने ये ट्वीट 13 घंटे पहले किया था. मगर फिर डिलीट कर दिया. कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता."
अब सवाल ये उठता है कि धर्मेंद्र ने ट्वीट क्यों डिलीट किया. सरकार से एक जायज़ मांग करता हुआ ट्वीट ही तो किया था उन्होंने. उसमें ऐसा क्या था कि उन्हें इस ट्वीट को हटाना पड़ गया?

 घर में मौजूद हैं दो-दो सांसद


धर्मेंद्र ट्विटर पर सरकार से किसानों की समस्या का हल खोजने को कह रहे थे. लेकिन सरकार के नुमाइंदे तो खुद उनके घर में हैं. धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, जिन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान सिर पर किसानों का बोझा रखकर फोटो खिंचवाया था, वो फिलहाल उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हैं. इसके अलावा वो स्टैंडिंग कमिटी ऑन अर्बन डेवलपमेन्ट और मिनिस्ट्री ऑफ़ इन्फॉर्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग की कंसल्टेटिव कमिटी की मेंबर भी हैं. सिर्फ हेमा मालिनी ही नहीं, पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ने वाले धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी पाजी तो खुद पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा संसद हैं.
Hema Malini
लोकसभा चुनाव प्रचारों के दौरान कुछ ऐसे नज़र आयी थीं हेमा मालिनी. (फोटो - ट्विटर)

अब धर्मेंद्र पाजी ने किस दबाव में आकर अपना ट्वीट डिलीट किया ये तो नहीं पता मगर उन्होंने मोहम्मद ज़ुबैर को जवाब ज़रूर दिया.

 मुझे जी भरकर गाली दे लीजिए


धर्मेंद्र ने मोहम्मद ज़ुबैर को ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए कहा,
"आपके ऐसे ही कमेंट्स से दुखी होकर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. जी भर के गाली दे लीजिए. आपकी ख़ुशी में खुश हूं मैं. हां अपने किसान भाइयों के लिए बहुत दुखी हूं. सरकार को जल्दी कोई हल तलाश कर लेना चाहिए. हमारी किसी की कोई सुनवाई नहीं.


इस पर फिर मोहम्मद ज़ुबैर ने रिप्लाई किया और कहा,
"पाजी मैंने गालियां नहीं दीं. जब आपने किसानों के सपोर्ट में लिखा तो अच्छा लगा. बाद में देखा तो ट्वीट डिलीट हो गया था. वही पॉइंट आउट कर रहा था."

फिलहाल जब स्टोरी लिखी गई है तब तो धर्मेंद्र का ट्वीट बुलंदी से लगा हुआ था. लेकिन अगर उन्होंने ट्वीट डिलीट भी कर दिया तो हमने एहतियातन उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट भी लगा दिया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement