The Lallantop

दांत में दर्द होने पर 'गब्बर' किस डेंटिस्ट के पास जाएगा? इस फनी वीडियो में जवाब छिपा है!

लोगों की हंसी नहीं रुक रही

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

दुनिया में कतई क्रिएटिव लोग भरे पड़े हैं. कोई वीडियो में क्रिएटिविटी दिखाता है तो कोई जुगाड़ के जरिए. इस मजेदार क्रिएटिविटी से जुड़े कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media Viral Videos) पर चलते रहते हैं. हाल ही में हमने आपको एक खबर दिखाई थी जिसमें एक लड़के ने अपनी साइकिल को ही बुलेट बना दिया था. इसका वीडियो काफी देखा गया था. अगर आपने वो खबर मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो काफी वायरल (Dentist Funny Creative Ad Video Goes Viral On Social Media) हो रहा है. ये एक ऐड का वीडियो है. इतना मजेदार ऐड है कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.

आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में ऐसा क्या है? दरअसल खंडवा (मध्य प्रदेश) के एक डेंटिस्ट ने अपने क्लिनिक के लिए ऐसा मजेदार विज्ञापन बनवाया है कि देखकर लोगों को हंसी आ रही है. इस विज्ञापन को फिल्म शोले में गब्बर और उसके गुर्गों के सीन के थीम पर शूट किया गया है. इसमें एक शख्स गब्बर बना है और बाकी दो सांभा और कालिया बने हैं. गब्बर के दांतों में दर्द है. इसके चलते वो केवल दलिया ही खा पा रहा है. वीडियो में गब्बर कहता है कि दांतों में दर्द है. डॉ. दिनेश गुर्जर के पास चला जाऊंगा. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

खंडवा में डॉ. दिनेश गुर्जर का क्लिनिक है. ये ऐड इसी के लिए प्रमोशन के लिए बनाया गया है जो काफी देखा जा रहा है. लोगों को इस वीडियो ऐड पर मौज आ रही है. वे इसे लेकर अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ऐसी क्रिएटिविटी इंडिया में ही देखने को मिलती है. किसी ने कहा कि बस अब यही देखना बाकी रह गया था.' एक ने लिखा कि ये एक शानदार क्रिएटिविटी है.'  

हालांकि ये वीडियो कोई नया नहीं है. ये काफी पुराना ऐड है जो अब वायरल हो रहा है. लोगों ने तो इस विज्ञापन पर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सोशल लिस्ट: RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता लेकिन जूनियर NTR के एक्सेंट को ट्रोल क्यों किया गया?