The Lallantop

दिल्ली में कितना पानी बरस गया जो ये सड़कों से संसद तक पहुंच गया?

Delhi Rain Update: देश की राजधानी समेत कई जगह भारी बारिश हुई, कई लोगों के मौत की भी खबर है. ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली में हुई बारिश के क्या आंकड़े सामने आए हैं?

Advertisement
post-main-image
बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है

31 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली समेत, कई राज्यों में भारी बारिश हुई. कई लोगों के मौत की भी खबर है. बारिश से जुड़ी घटनाओं के चलते, दिल्ली में दो, गुरुग्राम में तीन और ग्रेटर नोएडा में दो लोगों की जान चली गई है. वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नई संसद की छत से पानी टपक रहा है (Parliament water leak after Delhi rain). ऐसे में एक सवाल उठता है कि देश की राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कितनी बारिश देखी गई?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आकड़ों की बात करें तो, 31 जुलाई 8:30 बजे से 1 जुलाई 8:30 बजे तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश का ये हाल रहा. 

कहांवर्षा (mm में)
पूर्वी दिल्ली147.5
गौतम बुद्ध नगर145.0
हरियाणा119.5
दक्षिणी पश्चिम दिल्ली113.0
सोनीपत69.0
गाजियाबाद 43.5









 
delhi rain
दिल्ली समेत पास के हिलाकों में कितने mm बारिश हुई?
कम से कम बीस लोगों की जान गई

वहीं देश में अलग-अलग राज्यों से अब तक बीस लोगों की मौत खबर भी आ रही है. वायनाड भूस्खलन हादसे में गई जानें इनमें शामिल नहीं हैं. उत्तराखंड की बात करें तो, बारिश के चलते यहां से 9 लोगों की जान जाने की बात कही जा रही है. हरिद्वार में दो, देहरादून में एक और चमोली जिले में एक शख्स ने इसमें अपनी जान गंवाई है. 

Advertisement

वहीं हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद रामपुर और शिमला से दो लाशें बरामद की गई हैं. यहां कुल 4 लोगों की जान जाने की बात कही जा रही है. 

 ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू-मनाली में बादल फटा, अब तक 3 की मौत, 50 लापता

NDTV की खबर के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में बारिश के चलते, अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है दिल्ली से सटे गुरुग्राम में करंट लगने के चलते तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी. तो वहीं कुछ दिन पहले दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में बेसमेंट में डूबकर तीन लोगों की मौत की खबर भी आई थी. 

Advertisement

वहीं तेज बारिश के चलते कई जगह जलभराव भी हुआ है. जगह-जगह जाम भी देखा गया. कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं. दिल्ली के मिंटो ब्रिज के नीचे भी जलभराव हुआ.

वीडियो: वायनाड में बारिश, लैंडस्लाइड, क्या है कारण?

Advertisement