The Lallantop

मेट्रो में लड़की ने बनाई भोजपुरी गाने पर रील, लोग बोले-'दिल्ली मेट्रो पर बैन...'

Delhi Metro में डांस का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक लड़की भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही है.

Advertisement
post-main-image
भोजपुरी गाने पर डांस करती लड़की का वीडियो वायरल है. (इंस्टा ग्रैब)

दिल्ली मेट्रो और रील्स का डेडली कॉम्बिनेशन बन गया है. यह सोशल मीडिया पर सफलता की गारंटी सा बन गया है. इसलिए मेट्रो रीलबाजों का फेवरिट डेस्टिनेशन बन गया है. आए दिन उनके कारनामों से मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को दो-चार होना पड़ता है. DMRC के तमाम अपील बेमानी साबित हो रही है. रीलबाज अपनी धुन में मस्त हैं. उनकी सेहत पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. यूं तो मेट्रो में कई तरह के रील्स बनते हैं. लेकिन आजकल भोजपुरी गाने पर डांस का रील ट्रेंडिंग में है. पिछले दिनों भोजपुरी गाने पर डांस का एक वीडियो जबर वायरल हुआ था. अब एक बार फिर से ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें एक लड़की भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक लड़की मेट्रो में डांस कर रही है. आसपास सवारी भरी पड़ी है. वह पिंक कलर की स्लिट स्कर्ट और ब्लैक टॉप पहने भोजपुरी गाना 'सज के संवर के जब आवेलू' पर जमकर डांस करती दिख रही है. उसके आसपास लोग हैरान दिख रहे हैं. बगल में खड़ी एक महिला मुस्कुराती दिख रही हैं. लेकिन इन सबसे बेखबर लड़की नाचे जा रही है. 

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है. और इस पर यूजर्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए रील बनाने वालों को मेट्रो से बैन करने की मांग कर दी. उन्होंने लिखा, 

इनका तो मेट्रो में जाना ही बैन होना चाहिए.

defff
क्रेडिट -( इंस्टा ग्रैब)

 

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा, 

जब तक दुनिया में ऐसे लोग हैं हमारा टाइम पास होता रहेगा. दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है.

dfffggf
क्रेडिट -( इंस्टा ग्रैब)

 

एक औऱ यूजर ने वीडियो पर नाराजगी जताते हुए लड़की पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा, 

यह मनोरंजन केंद्र है क्या? सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

rfggyyy
क्रेडिट -( इंस्टा ग्रैब)

 

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में इस तरह का कोई वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. अब यह एक संक्रामक बीमारी की तरह तेजी से फैल रही है. रील बनाने वालों के लाइक्स और व्यूज के चक्कर में यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो को देख लोगों ने कहा, परिवार के साथ चलने लायक नहीं रह गई मेट्रो

Advertisement