सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं तो बिकिनी पहन कर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली लड़की का वीडियो अब तक आंखों के सामने से गुजर ही गया होगा. वीडियो वायरल होने के साथ-साथ सामाजिक बहस का मुद्दा भी बन गया है. सोशल मीडिया दो धड़े में बंटा गया है. कई लोगों ने लड़की को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देना शुरू कर दिया है. इन लोगों ने लड़की के पहनावे की तुलना एक्टर और मॉडल उर्फी जावेद से की है जो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं कुछ लोगों ने पुरुषों की ड्रेसिंग स्टाइल के हवाले से लड़की की आलोचना करने वालों पर 'दोहरापन' दिखाने का आरोप लगाया है.
बिकिनी में दिल्ली मेट्रो का सफर करने वाली लड़की का पता चला, उर्फी जावेद पर क्या बोल दिया?
DMRC ने शिष्टाचार दिखाने को कहा तो लड़की ने पलटवार कर दिल्ली मेट्रो का जरूरी नियम याद दिला दिया.

पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने ट्विटर पर लड़की की कई फोटो शेयर करते हुए लिखा,
"ऐसा लगता है, वो इस सस्ती लोकप्रियता के लिए लंबे समय से ऐसा कर रही है. मिशन पूरा हो गया. सार्वजनिक रूप से इस गलत काम (Public Nuisance) को समर्थन देने के लिए नारीवादियों को बधाई. अब आगे क्या? ऐसे कपड़े स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पार्क, मंदिर या सोसायटी में पहने जाएंगे?"
बरखा त्रेहन नाम की एक महिला ने लिखा,
"दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो. अगर महिला सशक्तिकरण का यह एक उदाहरण है तो दुर्भाग्य है हमारी युवा पीढ़ी की लड़कियां ऐसे सशक्तिकरण का शिकार हो सकती हैं. और यही बेशर्म नारीवादी चाहती/चाहते हैं. मैं इसे सांस्कृतिक नरसंहार कहूंगी."
भरत सिंह दिवाकर नाम के एक यूजर ने दिल्ली मेट्रो को टैग करते हुए लिखा,
"दिल्ली मेट्रो में खड़ी ये लड़की इस बात की गवाह है कि वायरल होने की भूख इंसान को नंगा होने पर भी मजबूर कर देती है. ये लड़की मेट्रो में पूरे कपड़ों में आई थी लेकिन अंदर आने के बाद इसने कपड़े उतारे और मिशन वायरल पर जुट गई जो सफल हो चुका है. @OfficialDMRC कोई संज्ञान लेंगे आप ?"
वहीं, ट्विटर पर "लिबरल एंड एथीस्ट अभिलाषा" नाम की एक यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,
"भारत में नंगे धार्मिक पुरुष से लोगों को दिक्कत नहीं है, लेकिन छोटे कपड़े में दिख रही इंडिपेंडेंट महिला से बहुत शिकायत है. मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वे इस पाखंड से बाहर निकलें."
इंस्टाग्राम पर भी एक यूजर ने उसे एक बहादुर लड़की बताया. इसी तरह सोशल मीडिया अलग-अलग विचारों से बंटा हुआ है. लेकिन ये लड़की है कौन?
वायरल लड़की कौन?वीडियो में दिख रही लड़की का नाम ऋदम चनाना है. उन्होंने कहा है कि यह उनकी आजादी है कि वो क्या पहनना चाहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि लोग उन्हें मैसेज करके पूछ रहे हैं कि क्या ‘वो मेट्रो वाली लड़की तुम ही हो’. इसके जवाब में चनाना उन्हें बताती हैं, "हां ये मैं ही हूं."
इंडिया टुडे से बातचीत में चनाना ने कहा कि वो ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए या फेमस होने के लिए नहीं कर रही हैं. उन्हें कोई परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं. ये पूछने पर कि क्या उन्होंने ये सब उर्फी जावेद से प्रेरित होकर किया, चनाना ने कहा,
"मैं उर्फी जावेद से प्रेरित नहीं हूं. मैं उसे जानती भी नहीं थी, जब हाल में एक दोस्त ने उसकी फोटो दिखाई थी. ये चॉइस एक दिन में नहीं बनती है. यह एक प्रक्रिया है. मैं भी एक रुढ़िवादी परिवार से आती हूं. जहां मुझे भी वो सब करने की आजादी नहीं है जो मैं करना चाहती हूं. इसलिए एक दिन मैंने फैसला किया कि अपने मन का करूंगी. मैं इस तरीके से कई महीनों से ट्रैवल कर रही हूं."
चनाना ने कहा कि उनके परिवार वाले भी उनकी पसंद से खुश नहीं हैं. पड़ोसियों से उसे लगातार धमकी मिलती है, लेकिन वो इसकी परवाह नहीं करतीं.
दिल्ली मेट्रो ने क्या कहा?वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) का भी बयान आया है. उसने कहा है,
"DMRC उम्मीद करता है कि यात्री सभी सामाजिक शिष्टाचार और नियमों का पालन करें जो समाज में स्वीकार्य हैं. यात्रियों को किसी ऐसी गतिविधि में नहीं पड़ना चाहिए या ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनशीलता का अपमान हो. DMRC के ऑपरेशंस एंड मेंटनेंस एक्ट की धारा-59 के तहत अश्लीलता एक दंडनीय अपराध है. यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो में यात्रा के दौरान शिष्टाचार बनाए रखें."
हालांकि DMRC ने आगे यह भी लिखा कि यात्रा के दौरान पसंद के कपड़े पहनना किसी का व्यक्तिगत मामला है. और यात्रियों से उम्मीद की जाती है कि वे जिम्मेदार तरीके से अपना बर्ताव रखें.
दिल्ली मेट्रो के बयान पर चनाना ने भी जवाब दिया. उसने इंडिया टुडे से कहा कि यह अजीब है कि दिल्ली मेट्रो अपने ही नियम को भूल गई कि ट्रेन के भीतर वीडियोग्राफी मना है. अगर उन्हें मेरे कपड़े पहनने पर आपत्ति है, तो उन्हें वीडियो बनाने वालों से भी आपत्ति होनी चाहिए.
वीडियो: चेतन भगत ने उर्फी को भटकाने वाला बताया, एक्ट्रेस ने चैट के स्क्रीनशॉट शेयर कर MeToo की बात कह दी