दिल्ली के करोल बाग में एक बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर से एक AC यूनिट गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक और युवक इस हादसे में घायल हो गया. यह घटना 17 अगस्त को शाम करीब 7 बजे हुई. जब अचानक से बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर से एसी नीचे गिर गया. इस दौरान नीचे खड़ा युवक इसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी जान चली गई. और उसके पास खड़ा युवक घायल हो गया.
करोलबाग कांड के बाद दिल्ली-NCR की कॉलोनियों में डर का माहौल, AC पैनल गिरने से हुई थी युवक की मौत
Delhi के Karol Bagh इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बिल्डिंग की आउटडोर AC गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक और युवक घायल हो गया. ये पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह पूरी घटना कैप्चर हो गई है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के इंट्री गेट के पास दो लड़के आपस में बात कर रहे थे. जितेश चड्ढा नाम का युवक स्कूटी पर बैठा था. जबकि उसका दोस्त प्रांशु उसके बगल में खड़ा होकर बात कर रहा था.
जब दोनों युवक आपस में बात कर रहे थे. तभी अचानक बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर से एक AC यूनिट नीचे गिरी. और स्कूटर पर बैठे जितेश के सिर पर लगी. इस दौरान बगल में खड़ा प्रांशु भी एसी की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों लड़के तुरंत बेहोश हो गए.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों लड़कों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जितेश चड्ढा को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके दोस्त प्रांशु का इलाज चल रहा है. और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें - Paris Olympics: कमरे में एसी का वीडियो शेयर किया, लोग भारतीय एथलीट को ही ट्रोल करने लगे
DGB रोड स्थित स्थानीय पुलिस स्टेशन ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. और एक फोरेंसिक टीम को स्पॉट पर भेजा गया है. ताकि एसी के क्रैश होने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है. DGB नगर पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर ली है. 18 साल का जीतेश डोरीवालान का रहने वाला था. जबकि हादसे में घायल प्रांशु पटेल नगर का रहने वाला है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली-एनसीआर की हाईराइज सोसायटी में एसी पैनल को लेकर लोग सतर्क हो गए हैं.
वीडियो: सेहत: कार में बैठते ही एसी ऑन कर देते हैं, तो ये आदत बदल दीजिए!