दिल्ली के इंद्रलोक (Inderlok) इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ने के दौरान मुस्लिम समुदाय और पुलिस के बीच बवाल हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारकर वहां से जाने को कहता दिख रहा है. नमाजियों से दुर्व्यवहार पर समुदाय के दूसरे लोग काफी नाराज होते हैं और पुलिस वाले से बहस करने लगते हैं. इस दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति तक बनती दिखती है. घटना की जानकारी आने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.
दिल्ली: सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिसवाले ने लातें मारकर उठाया, सस्पेंड हो गया
दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ने के दौरान पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हंगामा हो गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारकर वहां से जाने को कहता दिख रहा है.

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक़ इलाके की मस्ज़िद में भीड़ ज़्यादा होने की वजह से कुछ लोग बिजी सड़क पर ही नमाज़ पढ़ने बैठ गए थे. तभी पुलिस वहां पहुंचती है और लोगों को उठाने का आदेश देती है. लेकिन एक पुलिसकर्मी काफी अग्रेसिव हो जाता है और सजदा कर रहे लोगों को लात-घूंसे मारना शुरू कर देता है. कुछ लोगों को उसने कंधे से उठाया और थप्पड़ मारा.
वीडियो में दिख रहा है कि जब लोग पुलिस के इस एक्शन का विरोध करने लगे तो वो और चिल्लाने लगा. वीडियो में एक आदमी कह रहा है,
"वीडियो बनाओ इसका (पुलिसवाले). भाई लोग सज़दे में थे. पुलिस वाला लात मार रहा है. मुस्लिम लोगों को मार रहा है. इंद्रलोक का वीडियो है."
वीडियो के आख़िर में भीड़ पुलिसवाले से बहस करने लग गई और दोनों के बीच हाथापाई भी होने लगी. वीडियो वायरल होने के बाद DCP नार्थ मनोज मीणा ने आजतक से कहा,
"आज इंद्रलोक में हुई घटना में वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आवश्यक कार्रवाई भी की गई है."
ये भी पढ़ें: 'रिजवान ने ग्राउंड पर नमाज़ क्यों पढ़ी?' अपने ही प्लेयर्स-कोच-बोर्ड से भिड़ गया पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर!
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा?घटना पर ज्यादातर लोग दो राय दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद है, तो फिर सड़क घेरने का क्या मतलब. वहीं कुछ का कहना है कि सड़क खाली कराने का पुलिस का ये तरीका पूरी तरह अस्वीकार्य है. कुछ रिएक्शन देखते हैं.
अनिता मीणा नाम की यूजर ने लिखा,
"पहली बात रोड़ पर नमाज़ पढ़ना गलत बात है क्योंकि मस्जिद में नमाज पढ़नी चाहिए. दूसरी बात पुलिस का ये रवैया गलत था, आराम से समझाया भी जा सकता था."
अनवर खान नाम के यूजर ने लिखा,
“दिल्ली पुलिस यह अस्वीकार्य है, कुछ कार्रवाई करें और इस व्यक्ति को सस्पेंड करें.”
निशी चौधरी नाम की यूजर ने लिखा,
"काम बेशक ठीक हो… परंतु तरीका बहुत गलत है."
विशाल मीणा नाम के यूजर ने लिखा,
“पुलिस ग़लत है, पर सड़क पर इबादत करना भी तो गलत है?”
सोशल मीडिया पर पुलिस के इस एक्शन की खूब आलोचना की गई है. लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी वायरल वीडियो को अपने X अकाउंट से शेयर किया है.
वीडियो: राज्यसभा में नमाज के लिए मिलने वाला 30 मिनट का ब्रेक खत्म हो गया, कारण जान लीजिए