वैसे 14 फरवरी से याद आया पहली बार इसी दिन केजरीवाल ने दिल्ली की कुर्सी छोड़ी थी, और दूसरी बार इसी दिन वो सीएम भी बने थे.
दिल्ली वाले चाहते हैं वैलेंटाइन्स डे को ऑड-इवन की वापसी
मेल, वेबसाइट और मिस कॉल से दिल्ली सरकार ने मंगाई थी राय, जनता ने चौंकाने वाला जवाब दिया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दिल्ली में 15 दिन को ऑड-इवन फॉर्मूला लगा. लेकिन अब क्या? अब ये कि सरकार ने मंगाया लोगों से फीडबैक. लोगों ने अपने सजेशन भेजे. मेल, वेबसाइट और मिस कॉल से. 3 फरवरी तक लोगों ने जो फीडबैक दिया. उसके अकॉर्डिंग दिल्ली वाले ऑड-इवन की वापसी चाहते हैं. 7 हजार से ज्यादा लोगों ने मेल किया, जिसमे 92% लोग ऑड-इवन की वापसी चाहते हैं. वहीं 11 हजार से ज्यादा फॉर्म वेबसाइट पर भरे गए, जिसमें सिर्फ 2 हजार लोगों ने ऑड-इवन के लिए मना किया. इसके अलावा सरकार को 45 हज़ार मिस कॉल भी मिले। ये भी बात आई कि दिल्ली वालों को वीआईपीज को छूट देने में भी दिक्कत नहीं. और लोग ऑड-इवन से बचने को दूसरी गाड़ी खरीदने के फेवर में भी नहीं हैं. दिल्ली सरकार ने ये भी जानना चाह था कि अगर जनता ऑड-इवन के लिए हां करे तो कब से दोबारा लागू किया जा सकता है? 14 फरवरी, 1 मार्च, 1 अप्रैल या 1 मई से? इसके जवाब में सबसे ज्यादा 14 फरवरी को चुना गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement