The Lallantop

दिल्ली में दहकता कूड़े का पहाड़, आग की लपटों-धुएं से लोग परेशान, ये 4 वीडियो पूरी कहानी बता देंगे

Delhi के Ghazipur स्थित कूड़े के पहाड़ पर 21 अप्रैल की शाम आग लग गई थी. इसके चलते आसपास के इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इलाके के लोगों ने इससे हो रही परेशानियों को लेकर बात की है. इसके कई वीडियो भी आए हैं.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली में ये आग गाजीपुर इलाके में स्थित कूड़े के पहाड़ पर आग लगी है (फोटो: आजतक)

दिल्ली के गाजीपुर स्थित कूड़े (Delhi Ghazipur landfill site fire) के पहाड़ पर आग लग गई है. इसके चलते आसपास के इलाकों में धुआं भर गया है. धुएं के साथ इलाके में बदबू भी फैल रही है. आग लगने की वजह से निकल रहे धुएं को दूर से ही देखा जा सकता है. इसे लेकर इलाके के लोगों ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने इससे हो रही परेशानियों के बारे में बताया.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 21 अप्रैल की शाम गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ पर आग लग गई थी. इसके चलते धुआं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों तक फैल गया है. इस आग को बुझाने के लिए करीब 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां लगी हुई हैं.

Advertisement

रातभर आग बुझाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

Advertisement

इसे लेकर पास बसे ‘मुल्ला कॉलोनी’ में रहने वाले रईसुद्दीन सैफी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया,

'हम 1990 के दशक से इस समस्या से जूझ रहे हैं. शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड जैसी बीमारियां झेल रही हैं. साथ ही इससे आंखों में भी दिक्कत होती है. जो बच्चे पैदा होते हैं उन्हें कम उम्र में ही शुगर हो जाता है.  और कल जो आग लगी है उसकी वजह से हमारी आंखों में जलन हो रही है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बुरा हाल है. कूड़े की वजह से मच्छरों ने भी बुरा हाल कर रखा है. हमें तो लगता है कि हम नरक में पड़े हैं. दिल्ली सरकार हो या केंद्र सरकार कोई हमारी बात सुनने वाला नहीं है.'

ये भी पढ़ें: कूड़े के पहाड़ पर खड़े होकर केजरीवाल ने कहा - “मैं जादूगर हूं”

आग लगने के बाद दिल्ली MCD के डिप्टी मेयर अली मोहम्मद इकबाल मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि गर्मी और मौसम में ड्राइनेस के चलते आग लगी है.

डिप्टी मेयर अली मोहम्मद इकबाल ने आगे बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 5 एक्सकेवेटर और दमकल की गाड़ियां वहां मौजूद हैं. इधर दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि कूड़े के ढेर में बन रही गैसों की वजह से आग लगी है.

वीडियो: साई किशोर ने पंजाब को बड़ा टारगेट बनाने से रोक लिया

Advertisement