The Lallantop

दिल्ली भूकंप का ये वीडियो खूब वायरल है, फिर सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस क्यों छिड़ी है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें एक घर के सामने वाला हिस्सा जोरदार तरीके से हिलते हुए नज़र आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली में आए भूकंप का है.

Advertisement
post-main-image
क्या यह वीडियो दिल्ली में आए भूंकप का है? (तस्वीर:सोशल मीडिया)

दिल्ली और उसके आसपास इलाके में 17 फरवरी की सुबह भूकंप (Delhi Earthquake) के झटकों से हुई. भूकंप नापने वाले यंत्र पर इसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई. लेकिन इन झटकों से कई लोगों की नींद टूट गई. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक घर और उसके सामने की सड़क जोरदार तरीके से हिलती हुई नज़र आ रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली में आए भूकंप का है.

Advertisement
वीडियो भारत का बताकर हुआ शेयर

मनीष मिश्रा नाम के यूजर ने वायरल वीडियो को NCR हैशटैग के साथ शेयर करते हुए लिखा,

दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में भूकंप से धरती डोली. सुबह 5:38 पर तेज झटके महसूस किए गए. CCTV में कैद इस वीडियो को देखकर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाइए.

Advertisement

पवन नाम के यूजर ने भी वीडियो को शेयर करते हुए किए हैं. उन्होंने हैशटैग दिल्ली के साथ लिखा,

ब्लास्ट और कंपन को देखिए. ये कुछ और ही था. अभी दिमाग उसी पर लगा है. मेरे घर का सीसीटीवी वीडियो.

यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, कुछ ही देर बाद बिहार में भी कांपी धरती, तीव्रता 4.0

Advertisement
क्या वायरल वीडियो दिल्ली में 17 फरवरी को आए भूकंप का है?

वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें उसमें ऊपर बायीं तरफ टाइम सटा यह पता लगाने के लिए हमने वायरल वीडियो को लेकर किए गए कुछ कॉमेंट देखे. ‘एक्स’ पर पत्रकार गगनदीप सिंह ने लिखा है वायरल वीडियो दिल्ली के भूकंप का नहीं है.

उन्होंने लिखा,

यह इस्लामाबाद का वीडियो है. इसे 15 फरवरी, 2025 को रात 10 बजकर 48 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो को ‘मोहम्मद अब्दुल्ला हाशमी’ नाम के एक यूजर की आईडी से शेयर किया गया था.

इससे मदद लेते हुए हमने मोहम्मद अब्दुल्ला हाशमी की ‘एक्स’ हैंडल को खंगाला. वहां यह वीडियो मौजूद है और उन्होंने इसे अपने पेज से 16 फरवरी को अपलोड किया था. वीडियो के साथ उन्होंने इसे अपने घर का सीसीटीवी वीडियो बताया है.  कैप्शन में लिखा है कि इस ब्लास्ट  और कंपन को देखिए. ये कुछ और ही था. अब भी दिमाग उसी पर लगा है.  इससे यह साफ है कि वीडियो नई दिल्ली में 17 फरवरी को आए भूकंप का नहीं है क्योंकि यह उसके लगभग 30 घंटे पहले से वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है.

दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 15 फरवरी की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पाकिस्तानी मीडिया ‘’ (SAMAA TV) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 थी. भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 8 किलोमीटर दूर था.  

हम ये आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं करते कि वीडियो कहां का है? लेकिन इतना तय है कि यह भारत का वीडियो नहीं है.

वीडियो: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके के बाद लोग क्या बोले?

Advertisement