The Lallantop

'देश को नंबर-1 बनाना है, तो मिस कॉल करिए'- हरियाणा में बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि देश को नंबर-1 बनाने का मतलब सबको शिक्षा, इलाज, बिजली, पानी और रोजगार देना है. मिस कॉल के लिए जारी किया नंबर.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: पीटीआई)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार, 7 सितंबर को हरियाणा के हिसार से आम आदमी पार्टी के 'मेक इंडिया नंबर-1' अभियान की शुरुआत की. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वो इस अभियान के तहत देश के कोने-कोने में जाएंगे. CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें मिलकर भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाना है, और इसके लिए सबको साथ आना होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल होने पर भी भारत आज दुनिया का नंबर 1 देश नहीं बन पाया है क्योंकि यहां का सिस्टम खराब है. उन्होंने कहा,

पिछले 75 साल के अंदर इन पार्टियों और इन नेताओं ने मिलकर हमारे देश के अंदर केवल गंदी राजनीति की है. इनके भरोसे अगर छोड़ दिया, तो अगले 75 साल भी ये देश को आगे नहीं बढ़ने देंगे. अगले 75 साल भी भारत पीछे रह जाएगा. अब उम्मीद केवल एक ही है. इस देश की जनता. अगर 130 करोड़ लोग एक साथ इकट्ठे हो जाएं, तो भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement
केजरीवाल ने जारी किया नंबर

केजरीवाल ने बताया कि इस मिशन के तहत वे देश के कोने-कोने जाएंगे और लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कैंपेन का मकसद 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है.

उन्होंने कहा,

इसीलिए मेरी सभी लोगों से अपील है, चाहे आप बीजेपी के हो, चाहे आप कांग्रेस के हो, चाहे आप आम आदमी पार्टी के हो, चाहे आप इस पार्टी के हो, चाहे आप उस पार्टी के हो. पार्टीबाजी नहीं कर रहे हम लोग. हमारा मकसद है जनता को जोड़ना. जो-जो लोग इस देश को दुनिया का नंबर वन देश देखना चाहते हैं. आप सब लोग इस मुहिम से जुड़िए. इस मुहिम से जुड़ने के लिए इस नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है- 9510001000.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाने का मतलब है, देश  के हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम, हर भारतीय के लिए इलाज का इंतजाम और हर व्यक्ति के लिए बिजली, पानी, हर युवा के लिए रोजगार का इंतजाम. 

वीडियो- अरविंद केजरीवाल दिल्ली असेंबली में बोले, ‘62 में से 59 MLA यहीं हैं, चाहो तो गिन लो’

Advertisement