The Lallantop

पटाखों से दिल्ली का प्रदूषण 30 गुना बढ़ा! दिवाली वाली रात 400 तक पहुंचा AQI

कई प्रदूषण मापक स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर आधी रात के आसपास खतरनाक स्तर से ज्यादा पहुंच गया था. फिर रात 1 बजे के बाद पीएम 2.5 और और पीएम 10 के स्तर में कुछ गिरावट आई.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली की हवा और खराब हो गई है (सांकेतिक फोटो- आजतक)

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और खराब हो गई है (Delhi Air Pollution). खबर है कि 31 अक्टूबर की रात को हुई आतिशबाजी के बाद राजधानी का प्रदूषण 25 से 30 गुना तक बढ़ गया है. सेंट्रल प्ल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के प्रदूषण से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 359 पर पहुंच गया है. ये 'बेहद खराब' वाली कैटेगरी में है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दिल्ली एनसीआर के कई प्रदूषण मापक स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर आधी रात के आसपास खतरनाक स्तर से अधिक पर पहुंच गया था. रात 1 बजे के बाद पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में कुछ गिरावट आई, लेकिन अभी भी ये गंभीर स्तर पर है. विवेक विहार में प्ल्यूशन लेवल 1800 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब तक पहुंच गया जो तय सीमा से 30 गुना ज्यादा है. नेहरू नगर और पटपड़गंज में आधी रात के आसपास लगभग 1500 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब दर्ज किया गया जो पीएम2.5 के लिए मानक सीमा से लगभग 25 गुना ज्यादा है.

1 नवंबर का हाल

1 नवंबर को सुबह छह बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा. अलीपुर में 350, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336. दिलशाद गार्डन 257, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार 392, अरबिंदो मार्ग 312, नजफगढ़ 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू 340, लोधी रोड 352, द्वारका 349, बुराड़ी क्रॉसिंग 394 और एयरपोर्ट इलाके में AQI 375 दर्ज किया गया.

Advertisement

दिवाली की शाम दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया था कि राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं. इसके बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई और प्रदूषण लेवल में खतरनाक इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण से 5 से 8 साल तक घट सकती है हमारी उम्र, जानें कैसे

इससे पहले उत्तर भारत में पराली जलाए जाने के चलते भी दिल्ली के AQI में काफी बढ़ोतरी हुई थी. 21 अक्टूबर को दिल्ली का AQI 'बहुत खराब' हो गया था. फिर 25 और 26 अक्टूबर को दो दिन के लिए AQI उस कैटेगरी से बाहर आया. 28 अक्टूबर की सुबह को फिर राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंचा हुआ दिखा. केंद्र की प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली EWS के पूर्वानुमानों में चेतावनी दी गई है कि दिल्ली की हवा में जल्द सुधार की संभावना नहीं है.

Advertisement

वीडियो: खर्चा पानी: दिवाली पर एल्सिड शेयर ने लोगों को खुश किया, रातों-रात बनाया करोड़पति?

Advertisement