The Lallantop

जमीन के आठ फीट नीचे चोरी करने पहुंच गए चोट्टे

दिल्ली के मुंडका एरिया में इंडियन ऑइल के पाइप से करते थे तेल की चोरी

Advertisement
post-main-image
Symbolic Image, Credit: AP
चोरी करने की फितरत हो तो लोग कहीं भी घुस सकते हैं. तेल के पाइप में भी. दिल्ली के मुंडका एरिया की बात है. इंडियन ऑइल के पाइप लाइन बिछे हुए थे. चोट्टों के एक ग्रुप की नज़र पड़ गई. सोच रहे होंगे कि तेल चुरा कर खूब पैसे कमाएंगे. सुरंग खोद डाली. ज़मीन से 8 फीट नीचे. जहां तेल की पाइप लाइन बिछी हुई थी, जस्ट उसके नीचे. इंडियन ऑइल के पाइप में छेद कर दिया. फिर वहां से एक पाइप जोड़ कर अपना ट्रक भरने लगे. कम से कम हज़ार लीटर तेल चुरा लिए. काम बहुत सही चल रहा था चोरी का.

Credit: Gifey Credit: Gifey
लेकिन कहीं से ये बात इंडियन ऑइल के अधिकारियों को पता चल गई. उन्होंने पूरे एरिया में रेड मार दी. खोजबीन शुरू हो गई. अधिकारियों को एक ट्रक मिला. जिसमें पेट्रोल भरा जा रहा था. जब उन लोगों ने ये ढूंढना शुरू किया कि इसमें पेट्रोल आ कहां से रहा है. तो उनको वो सुरंग मिली. साथ में इंडियन ऑइल के पाइप लाइन में किए गए छेद भी मिल गए.

15 जून की शाम को उन सारे चोट्टों को पकड़ लिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement