दीपिका पादुकोण जब स्कूल में थीं, तब बहुत बात करती थीं. दिन में सपने देखा करती थीं. नहीं, ये बातें हम नहीं कह रहे. ये बातें खुद दीपिका ने बताई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के रिपोर्ट कार्ड की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें रिमार्क वाले सेक्शन में टीचर्स ने दीपिका के बारे में ये बातें लिखी हैं, जिनके बारे में हमने आपको सबसे शुरू में बताया है.
दीपिका पादुकोण के स्कूल के रिपोर्ट कार्ड पर रणवीर सिंह ने सही मौज ली है
कमेंट्स आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देंगे.
Advertisement

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर रिपोर्ड कार्ड शेयर किए हैं. फोटो- इंस्टाग्राम.
Advertisement
दीपिका ने लगातार तीन तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में टीचर ने रिमार्क में लिखा, 'दीपिका बहुत बात करती हैं.' इस तस्वीर के नीचे रणवीर सिंह ने कमेंट किया. टीचर की बात का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'ट्रबल मेकर (मुसीबत पैदा करने वाली).' आयुष्मान खुराना ने कमेंट में दिल वाला इमोजी बनाया.

दीपिका ने रिपोर्ट कार्ड की तस्वीर शेयर की है.
दीपिका ने जो दूसरी फोटो डाली, उसमें टीचर ने रिमार्क में लिखा था, 'दीपिका को निर्देशों का पालन करना सीखना चाहिए.' इस पर रणवीर ने सहमति दिखाई. कमेंट किया, 'हां, टीचर, मैं सहमत हूं.'
Advertisement

दूसरी तस्वीर.
तीसरी फोटो में टीचर ने रिमार्क में लिखा, 'दीपिका दिन में सपने देखती हैं.' रणवीर ने कमेंट किया, 'माय हेड इन द क्लाउड्स.'
दीपिका के रिपोर्ट कार्ड की इन तीनों तस्वीरों पर उनके फैन्स दनादन रिएक्ट कर रहे हैं. दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आगे उनके कुछ और पोस्ट भी देखिए-
Advertisement
वीडियो देखें: