The Lallantop

जिस भयानक हादसे में दीप सिद्धू की मौत हुई, उससे रीना राय कैसे बच पाईं?

दीप और रीना साथ में कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम भी कर रहे थे.

Advertisement
post-main-image
दीप सिद्धू की मौके पर मौत हो गई, वहीं रीना को एक्सीडेंट में हल्की चोट आई थी. फोटो - दीप सिद्धू इंस्टाग्राम
पंजाबी एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू की 15 फ़रवरी की रात सड़क हादसे में मौत हो गई. दीप अपनी को-स्टार और दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब के लिए ड्राइव कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक रात आठ बजे के करीब दीप की स्कॉर्पियो एक ट्रक से जा टकराई थी. गाड़ी का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. बाईं ओर के हिस्से को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, रीना को ज़्यादा गंभीर चोट नहीं आई.
आजतक के तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक रीना ने सीटबेल्ट लगाया हुआ था. रीना ने बताया कि वो सो रही थीं और एक्सीडेंट की वजह से ही उनकी आंख खुली. गाड़ी की टक्कर के बाद दीप का एयरबैग खुला और फट गया. अमूमन ऐसा कम ही होता है. रीना का एयरबैग खुला और फटा नहीं. उनका सिर और सीने का हिस्सा एयरबैग से टकराने की वजह से बच गया, जिस वजह से उनकी जान खतरे में नहीं पड़ी.
एक्सीडेंट के बाद दीप और रीना को खरखोदा हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर नितिन फलस्वाल ने इंडिया टुडे को बताया कि सिद्धू के माथे पर इंजरी के निशान थे. शुरुआती मेडिकल एग्ज़ामिनेशन के अनुसार ये कहा जा सकता है कि उनकी मौत सिर पर लगी इसी चोट की वजह से हुई. रीना को दूसरी एम्बुलेंस में हॉस्पिटल लाया गया. डॉक्टर नितिन के मुताबिक रीना ने कमर में दर्द होने की शिकायत की थी. उनकी बॉडी पर कोई बड़ी इंजरी के निशान नहीं थे.
Deep Sidhu And Reena Rai
दीप सिद्धू और रीना राय ने 'रंग पंजाब' में साथ काम किया था. फोटो - दीप सिद्धू इंस्टाग्राम

सिद्धू के करीबी माने जाने वाले दलजीत कलसी ने एक्सीडेंट पर सवालिया निशान उठाते हुए इंडिया टुडे को बताया कि वो इस पूरे हादसे की जांच चाहते हैं. हालांकि, पुलिस के मुताबिक शुरुआती तफ्तीश में ये मामला हादसे का ही लग रहा है. एक्सीडेंट के वक्त ट्रक KMP एक्सप्रेस वे पर दौड़ रहा था और पीछे से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी उससे टकरा गई.
दीप ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में आई पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ से की थी. जिसके बाद वो ‘जोरा दस नंबरिया’ में भी दिखाई दिए. दीप और रीना दोनों ने 2018 में आई ‘रंग पंजाब’ में स्क्रीन शेयर की थी. रीना और सिद्धू का साथ में किया गाना ‘जे असी लाहौर पढ़दे हुंदे’ और फिल्म ‘देसी’ रिलीज़ होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement