The Lallantop

पति ने पादा तो पत्नी ने किया अटैक

पहले तो कोहनी मार-मार बिस्तर से गिरा दिया. फिर कर दिया मिर्ची वाले स्प्रे का छिड़काव

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बड़े बुजुर्ग कह गए हैं शादीशुदा जिॆदगी गाड़ी है. मियां बीवी उसके पहिए हैं. दोनों को बराबर रहना चाहिए. लेकिन एक पहिया अगर बार बार हवा छोड़े तो दूसरा क्या करे. प्रेशर ज्यादा होगा कमानी बैठ जाएगी. ऐसे बिना बराबरी के दो पहियों में उठापटक हो गई. मियां जी करा रहे हैं इलाज और बीवी पहुंच गई जेल. मामला है यूनाइटे स्टेट्स के फ्लोरिडा का. 11 दिसंबर की सुबह पोर्ट सेंट लुइस से 55 साल की एक लेडी अरेस्ट की गई. उनके हसबैंड ने पुलिस को कॉल करके बताया था कि बीवी ने रात में उस पर हमला बोल दिया है. इस अटैक की वजह जब सामने आई तो पुलिस वालों की खोपड़िया सटक गई. हसबैंड ने बताया कि सिर्फ पादने जैसी छोटी सी गलती के कारण मैडम ने मेरी वाट लगा डाली. इस औरत का नाम है डॉन माइकल. पुलिस रिकार्ड के हिसाब से इस पर घरेलू हिंसा का केस है. हसबैंड ने बताया कि रात करीब 3.20 पर उसके पेट में गड़बड़ी हुई. मने कब्ज वगैरह. गैस बनी तो पादना मजबूरी थी. पादने पर बीवी ने कोहनी से मारना शुरू कर दिया. कुछ देर तक कंट्रोल रहा फिर हाथ पैर मार कर बिस्तर से गिरा दिया. फिर जाकर बिस्तर पर लेटा तो मिर्च पाउडर का स्प्रे उड़ा दिया बेडरूम में. फिर तो मियां जी को भागना पड़ गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement