The Lallantop

पिता-भाई ने पुलिस-पंचायत की मौजूदगी में बेटी को मारी गोलियां, शादी नहीं करना चाहती थी

बेटी किसी और से शादी करना चाहती थी. उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इससे नाराज़ पिता ने सबके सामने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.

Advertisement
post-main-image
घटनास्थल की तस्वीर. (Aaj Tak)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया है कि बेटी की चार दिन बाद शादी होने वाली थी, लेकिन वो इससे इनकार कर रही थी. लड़की ने एक वीडियो बनाकर भी शादी का विरोध किया था. आरोप है कि इसके बाद उसके पिता ने भरी पंचायत में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हैरानी की बात ये है कि जिस समय लड़की की हत्या की गई, पुलिस वहीं मौजूद थी.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यह वारदात 14 जनवरी रात करीब 9 बजे शहर के गोला का मंदिर इलाके में हुई. लड़की का नाम तनु है. उसने इसी दिन वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इससे आरोपी पिता महेश गुर्जर बहुत नाराज और गुस्से में था. उसने अपना देसी तमंचा लेकर बेटी को करीब जाकर गोली मार दी. तनु की हत्या में कथित तौर पर उसका चचेरा भाई राहुल भी शामिल था. आरोप है कि पिता महेश के गोली मारने के बाद भाई राहुल ने बहन को पर और गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौत हो गई.

हत्या से कुछ घंटे पहले तनु ने वीडियो में परिवार पर उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. 52 सेकंड के वीडियो में, उसने अपने पिता महेश और परिवार के अन्य सदस्यों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और अपनी जान को खतरा बताया. तनु ने वीडियो में कहा कि पहले तो उसके परिवार ने उसके दोस्त से शादी करने के लिए हामी भर दी थी, लेकिन बाद में मुकर गए. उसने आरोप लगाया कि परिवार वाले उसे रोज़ पीटते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं. तनु ने वीडियो में यह भी कहा कि अगर उसे कुछ होता है तो इस बात के लिए उसका परिवार ही जिम्मेदार होगा.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी तनु के घर पहुंचे. मामले को सुलझाने के लिए एक सामुदायिक पंचायत भी बैठी थी. इस दौरान, तनु ने घर पर रहने से इनकार कर दिया. उसने प्रशासन के संरक्षण वाले वन स्टॉप सेंटर में जाने की बात कही.

इस पर उसके पिता ने अकेले में बात करके अपनी बेटी को समझाने की अपील की. पुलिस इस बात के लिए राज़ी हो गई. पिता अपनी बेटी को एक कमरे में लेकर गया. इसके बाद जो हुआ वह भयावह था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक महेश ने देसी तमंचे से अपनी बेटी के सीने में गोली मार दी. इसके बाद राहुल ने तनु के माथे, गर्दन और उसकी आंख और नाक के बीच के हिस्से में गोलियां चलाईं. तनु ने वहीं दम तोड़ दिया.

इसके बाद महेश और राहुल ने पुलिस और परिवार के सदस्यों पर हथियार तान दिए और हमला करने की धमकी दी. पुलिस ने महेश को काबू कर उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन राहुल पिस्तौल लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस के मुताबिक, महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है. राहुल की तलाश जारी है. पुलिस तनु के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच कर रही है.

Advertisement

वीडियो: 4 महीने पहले मर्डर कर शव को दफनाया, अब महिला का कंकाल मिला, आरोपी जिम ट्रेनर ने सब बताया

Advertisement