The Lallantop

अगर आधार कार्ड पर जियो का सिम खरीदा है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं

इसे देश में अब तक का सबसे बड़ा डाटा ब्रीच कहा जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
आधार कार्ड से सरकार ने लाख चीज़ें जोड़ीं - बैंक खाता से लेकर खाद की बोरी और पैन कार्ड से लेकर गैस सिलेंडर. लेकिन आधार कार्ड की असल में अगर किसी ने पॉपुलर बनाया तो वो जियो की सिम ही थी. आधार नंबर दिखा कर सिम मिलने लगा तो जियो ने भी लूट मचाई और पब्लिक ने भी. लेकिन अब यही बात दिक्कत बन गई है. जियो की भी और पब्लिक की भी.

कारण - magicapk.com नाम की एक वेबसाइट ने आधार कार्ड दिखा कर खरीदी गई जियो सिम की जानकारी पब्लिक कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
इस लिंक को खोलने पर एक डिब्बा बन कर आता था (था इसलिए कहा क्योंकि अब नहीं आ रहा) जिसमें जियो का नंबर डाल कर सर्च करने पर नंबर चलाने वाले की पूरी डीटेल सामने आ जाती थी - माने फर्स्ट नेम, मिडल नेम, लास्ट नेम, सर्कल (दिल्ली/यूपी), सिम एक्टिवेशन की तारीख और समय, ईमेल आईडी और लास्ट में आधार नंबर. माने आपका पूरी कुंडली. इस डाटा ब्रीच का पता सबसे पहले fonearena.com नाम की वेबसाइट ने लगाया. वेबसाइट के मुताबिक ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा डाटा ब्रीच हो सकता है.
 
स्रोतः फोनअरीना डॉट कॉम
स्रोतः फोनअरीना डॉट कॉम


 
लेकिन फिलहाल ये तय नहीं है कि कितने लोगों की जानकारी पब्लिक हुई है. कई लोगों ने जब अपना जियो वाला नंबर साइट पर सर्च किया तो उन्हें कोई डीटेल नहीं मिली. तो इतना तय है कि जियो का पूरा डाटाबेस लीक नहीं हुआ है. बावजूद इसके इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि लीक हुए डेटा का बेज़ा इस्तेमाल हो सकता है. 
9 जून को ये बात सामने आने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी डीटेल magicapk.com पर चेक की. इसके बाद वही हुआ जो irctc का होता था - वेबसाइट क्रैश हो गई. इसके कुछ देर बाद वेबसाइट ऑफलाइन हो गई. इंडियन एक्सप्रेस
के मुताबिक magicapk.com godaddy.com पर 18 मई को रजिस्टर हुई थी. किसने की थी और क्यों की थी, ये फिलहाल मालूम नहीं चला है.
वेबसआइट अब ऑफलाइन हो गई है
वेबसआइट अब ऑफलाइन हो गई है


 
 
जियो ने कह दिया है कि उसके पास जमा कस्टमर डाटा सुरक्षित है और वो पता लगा कर रहेगा कि जितनी जानकारी पब्लिक हुई है, वो कैसे हुई. और जब पता लगेगा, तब उसके खिलाफ धांसू कार्रवाई करेगा.


 
ये भी पढ़ेंः

मोबाइल खराब हो, तो वो काम करो, जो इस लड़के ने किया

पीएम मोदी और सरकार के नाम पर चल रहा है भयानक फर्जीवाड़ा

Advertisement
Advertisement