The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

इलेक्शन रिजल्ट से पहले ही बढ़ गए LPG सिलिंडर के दाम, दूध भी महंगा

कई राज्यों में 100 रुपये भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

post-main-image
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े. (सांकेतिक फोटो-PTI)
आज की तारीख के साथ महीना बदला और उसके साथ ही और बदलाव भी हुए. इनमें बैकिंग, कई चीजों के दाम और कुछ अन्य नियमों में बदलाव शामिल हैं. जो बदलाव आम लोगों की जेब पर सीधे असर डालेंगे, उनमें है रोज यूज होने वाली चीजों के दाम में बढ़ोतरी . मार्च का पहला दिन ही लोगों की जेब पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. दिन की शुरुआत एलपीजी सिलेंडर के दाम (Cylinder Price) में बढ़ोतरी की खबर से हुई है. कुछ राज्यों ने सिलिंडर के दामों में 100 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा आज से कई ब्रैंड्स ने अपने दूध के दाम भी बढ़ाए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर 105 रुपए महंगा हो गया है. वहीं, कोलकाता में इसमें 108 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. यानी कोलकाता में अब 19 किलोग्राम कमर्शियल सिलिंडर 2,095 रुपए का हो चुका है और दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2,012 रुपये है. इसके अलावा 5 किलो कमर्शियल सिलिंडर भी 27 रुपए महंगा हुआ है, जो दिल्ली में अब 569 रुपए का होगा.   बढ़े हुए दाम आज से ही लागू होंगे. दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलिंडरों के दामों को रिवाइज किया जाता है. इधर घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन कमर्शियल दामों में बढ़ोतरी से भी लोगों की चिंता बढ़नेवाली है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि पांच राज्यों में चुनाव होने तक घरेलू सिलिंडर की कीमतें स्थिर रह सकती हैं. चुनाव के बाद इसके दाम बढ़ सकते हैं. अमूल और अन्य ब्रांड बढ़ा रहे दूध के दाम वहीं, इससे पहले 28 फरवरी को अमूल ने दूध के दामों में इजाफे का ऐलान किया. अमूल ब्रांड का संचालन करने वाली सहकारी कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने प्रति लीटर दूध के रेट 2 रुपए बढ़ाने की घोषणा की थी. जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में एक लीटर अमूल गोल्ड का दाम 59 रुपये और अमूल ताजा का दाम 49 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. वहीं, अमूल के बाद पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने भी गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत बढ़ा दी है. गोवर्धन ब्रांड का दूध भी अब दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. ये कीमतें भी आज से लागू होंगी. इनको देखते हुए मदर डेयरी ने भी कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि वो स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही इसपर निर्णय लेगी. त्योहार से पहले आवश्यक चीजों के दाम बढ़े हैं तो जाहिर है कि ये पूरे महीने के बजट को प्रभावित करेंगे.