The Lallantop

RT-PCR की लम्बी वेटिंग, फिर जल्दी रिपोर्ट देने वाले इन टेस्ट्स पर क्यों फोकस नहीं करती सरकार?

RT-PCR के लिए लोगों को हफ्ते-हफ्तेभर इंतज़ार करना पड़ रहा.

Advertisement
post-main-image
कोरोना के तेजी से बढ़ते केसेज के बीच RTPCR टेस्ट के अलावा दूसरे टेस्ट पर फोकस करने की बात चर्चा में है. इनमें CBNAAT और ABOOTIDNOW काफी तेज टेस्ट माना जा रहा है. (फोटो-इंडिया टुडे)
कोरना वायरस की दूसरी वेव ने एक तरफ अस्पतालों को पूरी तरह से भर दिया है और दूसरी तरफ टेस्टिंग की कतार खत्म ही नहीं हो रही. लैब्स भारी दबाव में है. लोगों को एक-एक हफ्ते बाद का नंबर मिल रहा है. टेस्ट में देरी की वजह से इलाज में देरी हो रही है, साथ ही संक्रमण भी तेज़ी से फैल रहा है. ऐसे में CBNAAT ,  TrueNAT  और  ABOOTT ID NOW जैसे टेस्ट्स की चर्चा ज़ोरों पर है. क्या ये टेस्ट लैब्स में चलती लंबी वेटिंग को कम कर सकते हैं? चलिए जानते हैं. क्या है यह टेस्ट दुनियाभर में CBNAAT के नाम से मशहूर इस टेस्ट को भारत में TrueNAT भी कहा जाता है. इसका सैंपल लेने का तरीका भी वैसा ही है जैसा RT-PCR टेस्ट का है. डॉक्टर डांगेस लैब की डॉक्टर देवजानी डे ने इंडिया टुडे को बताया,
यह टेस्ट नाक या मुंह से लिए गए स्वाब की तकनीक से ही काम करता है. इसमें फर्क बस इतना है कि यह काफी तेज है. इससे रिजल्ट आने में 45 मिनट का वक्त लगता है क्योंकि यह RTPCR के मुकाबले काफी तेजी से टेस्टिंग करता है. कोविड को जल्दी से पकड़ने के लिए हमें ऐसे टेस्ट की जरूरत है जो कम वक्त में छोटे सैंपल से भी इसका पता लगा ले.
इस टेस्ट के लिहाज से यह भी सहूलियत भरा है कि इसकी मशीन पूरे भारत में आराम से उपलब्ध हैं. इनका टीबी और दूसरी बीमारियों की टेस्टिंग के लिए दूर-दराज के इलाकों में पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है. कोविड संकट की वजह से इस मशीन में कोरोना वायरस को टेस्ट करने के लिए कोविड कार्टेज लॉन्च हुई है. इसका दुनियाभर में खूब इस्तेमाल हो रहा है.
Corona Test Cbnaat Truenat Abott Id Now
कोरोना वायरस के CBNAAT और TrueNAT के अलावा ABOTT ID NOW टेस्ट भी मौजूद हैं लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा हैं. (फोटो-इंडिया टुडे)
कीमत अभी ज्यादा है इस मशीन के साथ सबसे बड़ी दिक्कत है इसकी कीमत. चूंकि यह तकनीक विदेशी है और कार्टेज आदि आयात करनी पड़ रही हैं ऐसे में RTPCR टेस्ट के मुकाबले यह काफी महंगा टेस्ट है. एक कार्टेज कीमत 3000 रुपए तक होती है और टेस्टिंग की कीमत 4000 रुपए प्रति सैंपल तक हो सकती है.
इसकी एक सीमा यह भी है कि एक बार में सिर्फ 4 टेस्ट किए जा सकते हैं. हालांकि तेजी से बढ़ते कोरोना केसेज के बीच टेस्टिंग में लगने वाले वक्त को कम करके कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. इसके अलावा एक और टेस्ट काफी तेजी से कोरोना संक्रमण को पकड़ सकता है. इसका नाम ABOOTT ID NOW है और यह सिर्फ 15 मिनट में टेस्ट रिजल्ट दे सकता है. डॉक्टर देवजानी के अनुसार,
CBNAAT और TrueNAT के अलावा ABOTT ID NOW भी कोरोना वायरस टेस्टिंग का तेज तरीका है. इसमें एनालिसिस की क्षमता RTPCR टेस्ट के मुकाबले काफी सेंसिटिव होती है. एक तरफ जहां CBNAAT और TrueNAT टेस्ट की तकनीक वैसी ही है जैसी RTPCR टेस्ट की है. Abott ID Now टेस्ट में आइसोथर्मल न्यूक्लिआई एसिड को बढ़ा कर टेस्टिंग की जाती है.
किस टेस्ट में कितना वक्त लगता है? # CBNAAT टेस्ट के जरिए 8 घंटे में 8-10 सैंपल के रिजल्ट बताए जा सकते हैं.
# ABOTT ID NOW टेस्ट में निगेटिव आने पर 13 मिनट और पॉजिटिव होने पर 5 मिनट का ही वक्त लगता है. हालांकि एक बार में सिर्फ एक इंसान की टेस्टिंग ही मुमकिन है.
शुरुआत में ICMR ने कई तरह से टेस्ट करने का सुझाव दिया था. कहा गया था कि चूंकि इसके लिए मशीने देश भर में उपलब्ध हैं तो इसे अपनाना सही रहेगा. हालांकि बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल कर RTPCR टेस्ट को ही अपनाया गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार को CBNAAT टेस्ट के लिए विदेशों से आने वाले साजो-सामान की कीमत पर ड्यूटी को कम करके इसे सबके लिए सस्ते में उपलब्ध कराना चाहिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement