The Lallantop

PM मोदी और अमित शाह दे रहे भड़काऊ बयान, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, क्या-क्या कहा?

Congress की तरफ से प्रधानमंत्री Narendra Modi और गृह मंत्री Amit Shah के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी है.

Advertisement
post-main-image
मोदी-शाह के खिलाफ कांग्रेस ने की शिकायत (फाइल फोटो)

कांग्रेस (Congress) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत (Congress letter to EC) दर्ज कराई गई है. देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. दोनों पर चुनाव अभियान के दौरान झूठी और गलत बयानबाजी का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है. लिखा, 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड में विभाजनकारी, झूठे और दुर्भावनापूर्ण भाषण दिए हैं. भाजपा और उसके नेताओं द्वारा किए गए चुनावी उल्लंघनों की जांच की जाए. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इन शिकायतों पर आवश्यक तत्परता से कार्रवाई करेगा.”

कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नासिक में दिए गए भाषण में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए “झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बयान” दिए थे. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के प्रमुख नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों, जैसे स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू, स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी के खिलाफ आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस नेता एससी, एसटी और ओबीसी के विरोधी थे. कांग्रेस ने लेटर में लिखा कि पीएम के इस पूरे भाषण का लहजा और भाव धार्मिक और जाति आधारित दुश्मनी पैदा करने और फैलाने के इरादे का सबूत है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: PM मोदी-खरगे विवाद में शाह की एंट्री, कांग्रेस अध्यक्ष की लंबी उम्र क्यों मांगी?

अमित शाह के खिलाफ भी शिकायत

वहीं लेटर में गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से धनबाद में 12 नवंबर को दिए गए भाषण का भी जिक्र किया गया है. लेटर में लिखा गया कि 12 नवंबर को धनबाद की रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के खिलाफ झूठे और विभाजनकारी बयान दिए थे. अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस SC,ST और OBC के खिलाफ है. लेटर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि गृह मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर देश में आतंकवाद को फैलाने का भी आरोप लगाया था. लेटर में कहा गया कि अमित शाह की ओर से दिए गए बयान केवल धर्म और जाति के आधार पर मतदाताओं को भड़काने के इरादे से दिए गए हैं.

लेटर के जरिए शिकायत की गई है कि शाह ने अपने अभियान भाषण के माध्यम से, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छवि को खराब करने, धर्म और जाति के आधार पर दुश्मनी भड़काने और आम जनता को गुमराह करने के लिए झूठे दावे किए हैं.

Advertisement

वीडियो: कांग्रेस पार्टी ने Haryana Elections और EVM पर क्या बोल दिया?

Advertisement