The Lallantop

Click here ट्रेंड क्या है? जिसने BJP, कांग्रेस, AAP को तीखे बाण चलाने का नया तरीका दे दिया

Click here से सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पटा पड़ा है. राजनीतिक पार्टियां भी इसमें हिस्सा ले रही हैं. इसके जरिए एक-दूसरे पर खूब शब्दों के बाण चला रही हैं. आखिर ये ट्रेंड है क्या?

Advertisement
post-main-image
क्लिक हेयर ट्रेंड में राजनीतिक पार्टियों ने भी हिस्सा लिया (फोटो: आजतक)

सोशल मीडिया अनिश्चितताओं से भरा है. कब क्या वायरल होगा? क्यों वायरल होगा? नहीं पता. लेकिन ये पता है कि कुछ न कुछ जरूर वायरल होना है. अब ये 'क्लिक हेयर' ट्रेंड को ही ले लीजिए ( Click here meme ). मैटर कुछ और था. बना कुछ और दिया.  राजनीतिक पार्टियां कूद गई तो ट्रेंड को और पोटाश मिल गया. क्रिएटिविटी की मिसाल पेश करता ये मीम है क्या आइए जानते हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
फीचर से मीम तक सफर...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक फीचर है. ALT Text. ये फीचर वैसे तो देखने में असमर्थ लोगों के लिए लाया गया था. ALT Text का बटन फोटो के बाएं तरफ निचले हिस्से में देखने को मिलता है. इसमें फोटो का व्याख्यान होता है. ताकि देखने में असमर्थ लोग स्क्रीन रीडर की मदद से सुन कर फोटो के बारे में जान सकें. लेकिन अब इन शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. कई लोग सफेद फोटो पोस्ट कर रहे हैं, फोटो में एक तीर बना हुआ है जो ALT Text वाले बटन की तरफ इशारा कर रहा है. तीर के बगल में लिखा है क्लिक हेयर. यानी यहां क्लिक करें. और क्लिक करने पर जहां व्याख्यान होना था वहां अजीबो-गरीब चीजें लिखी हुई हैं.

ट्रेंड में पॉलिटिक्स कहां? 

इस ट्रेंड में बीजेपी, कांग्रेस समेत और भी राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया है. पीयूष गोयल ने क्लिक हेयर फोटो पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा

Advertisement

'कोई नहीं है टक्कर में'.

और जब हमने ALT Text वाला हिस्सा खोला तो वहां लिखा था, 'मोदी 3.0'. शायद वो कह रहे हैं या कहना चाह रहे हैं कि तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आएगी.

इसी क्रम में बीजेपी के कई नेताओं ने पोस्ट करते हुए फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की बात कही. कुछ नेताओं के पोस्ट ये रहे.

Advertisement

बीजेपी सांसद मनोज बाजपेयी ने भी पोस्ट के ALT Text हिस्से में ऐसा ही दावा किया.

 

कांग्रेस क्या कह रही है?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने क्लिक हेयर फोटो पोस्ट करते हुए ALT text में लिखा,

‘15 लाख आए क्या?’

कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर लिखा गया,

'नरेंद्र मोदी वसूली रैकेट चलाते हैं. आपको पता तो है'

वहीं आम आदमी पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से भी एक क्लिक हेयर ट्रेंड पोस्ट किया गया. इसमें लिखा,

'देश बचाने के लिए 31 मार्च को चलें रामलीला मैदान'

ये भी पढ़ें: ये कौन सा ट्रेंड है जिसमें गोरी लड़कियां काली दिखने के लिए सौ उपाय कर रही हैं

आपका इन ट्रेंड्स पर क्या कहना है. और आपको सबसे अजीब ट्रेंड कौन सा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं.

वीडियो: मुख्तार अंसारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई, हार्ट हिस्ट्री के बारे में डॉक्टरों ने क्या बताया?

Advertisement