The Lallantop

चंकी पांडे ने साजिद खान के बारे में ये बात बोलकर पूरे मीटू मूवमेंट की आत्मा मार दी

आमिर खान के आंखों की नींद क्या गायब हुई, इंडस्ट्री की आंखों का तो पानी ही चला गया.

Advertisement
post-main-image
चंकी पांडे पिछली बार फिल्म प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' में दिखाई दिए थे. और बतौर डायरेक्टर साजिद की आखिरी फिल्म थी 2014 में आई 'हमशकल्स'.
2018 की आखिरी तिमाही के बाद मीटू एक बार फिर से चर्चा में है. लेकिन इस बार मामला उल्टा है. पिछले साल देशभर की महिलाओं ने अपने साथ हुई हैरसमेंट की घटना के बारे में बात की थी. और उस आदमी को सामने लेकर आई थीं, जिन्होंने उनके साथ बदसलूकी की थी. इसमें अलग-अलग फील्ड्स के कई मशहूर लोगों का नाम आया था. अब उन पुरुषों को इन आरोपों से मुक्ति देने की स्कीम शुरू हो चुकी है. पुलिस ने नाना पाटेकर को दोषमुक्त कर दिया. अनु मलिक इंडियन आइडल से निकाल दिए जाने के बाद इस साल फिर से जज की कुर्सी संभाल चुके हैं. सुभाष कपूर को आमिर खान की आंखों की नींद ने बचा लिया. और अब बारी है साज़िद खान की.
एक इवेंट के दौरान साजिद खान के साथ चंकी पांडे.
एक इवेंट के दौरान साजिद खान के साथ चंकी पांडे. चंकी आने वाली फिल्म 'हाउलफुल 4' में भी काम कर रहे हैं. 

चंकी पांडे को तो आप जानते ही होंगे. आने वाले दिनों में वो संजय दत्त के साथ फिल्म 'प्रस्थानम' में नज़र आने वाले हैं. फिलहाल इसमें काम करने वाले सभी कलाकार फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इंटरव्यूज़ वगैरह चल रहे हैं. अपने ऐसे ही एक इंटरव्यू में चंकी ने बताया कि साज़िद खान ने कुछ गलत नहीं किया, बल्कि वो 'मीटू सीज़न' के शिकार हो गए. ये बात हमें सुनने में इतनी हल्की और असंवेदनशील लग रही है, तो सोचिए ये सुनना पीड़ित महिलाओं के लिए कितना अफसोसजनक रहा होगा. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में चंकी ने कहा-
''साजिद सिर्फ अपना प्रभाव जमाने के लिए कई चीज़ें कहते हैं लेकिन उनका मतलब कुछ गलत नहीं होता. मैं साजिद को बचपन से जानता हूं. ज़ाहिर तौर पर जब ये आरोप सामने आए, तो हम सब चौंक गए थे. लेकिन आप तो जानते हैं कि वो मीटू का सीज़न था और उसमें हर दूसरा आदमी एक्सपोज़ हो रहा था. इसलिए हमें साज़िद के लिए बहुत बुरा लग रहा था. प्रोड्यूसर पर साज़िद को 'हाउसफुल 4' से ड्रॉप करने का इतना प्रेशर था कि हमारे पास कोई चारा ही नहीं बचा था. वो तो अच्छा हुआ कि फरहाद सामजी इस फिल्म से जुड़ने के लिए तैयार हो गए. ये सब करना बिलकुल आसान नहीं था लेकिन साज़िद नाडियाडवाला (प्रोड्यूसर) ने इसे जिस तरह से हैंडल किया है, उसके लिए उन्हें पूरे अंक मिलने चाहिए. लेकिन साजिद को खोने के बाद हमें काफी बुरा लग रहा था.''
पिछले साल साजिद खान पर एक-दो नहीं टोटल चार महिलाओं ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था. ये महिलाएं थीं एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, रेशल वाइट, अहाना कुमरा और जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय. इन आरोपों के बाद साजिद को 'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया था.
साजिद खान पर सेक्शुअल हैरसमेेंट का आरोप लगाने वाली सलोनी चोपड़ा, रेशल वाइट और अहाना कुमरा.
साजिद खान पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाने वाली महिलाएं सलोनी चोपड़ा, रेशल वाइट और अहाना कुमरा.

अभी कुछ ही दिन पहले आमिर खान ने ऐलान किया कि वो डायरेक्टर सुभाष कपूर के साथ काम नहीं करने के फैसले को बदल रहे हैं. पिछले साल सुभाष पर लगे आरोपों के बाद आमिर ने गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोग़ल' में काम करने से मना कर दिया था. लेकिन आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब से उन्होंने सुभाष की फिल्म छोड़ी है, सुभाष को काम मिलना ही बंद हो गया है. साथ ही इस मामले में कोर्ट से अब तक कोई फैसला भी नहीं आया है, जिससे ये पुख्ता हो सके कि सुभाष पर लगे रेप के आरोप सही हैं. बकौल आमिर इस चीज़ ने महीनों तक उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी. इसके बाद अब उन्होंने 'मोग़ल' में सुभाष के साथ काम करने का फैसला किया है.


वीडियो देखें: तीन औरतों ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement