The Lallantop

"कुछ न करके" हर दिन कमाए 35 लाख, इस इन्फ्लुएंसर लोग भड़के, सुनाई खरी-खरी...

ज़िक्सी ने बताया कि 8 से 16 फरवरी के बीच, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उनकी सेल कुल 10.39 मिलियन युआन (12.31 करोड़ रुपये) रही. इसके चलते उन्हें क़रीब 2.79 मिलियन युआन (3.30 करोड़) कमीशन मिला.

Advertisement
post-main-image
लोगों ने जमकर सुनाया (AI Image)

अब ज़रा सोचिए, सुबह उठते ही आपको पता चले कि बिना कुछ किए आपके अकाउंट में 35 लाख रुपये आ गए हैं. सपना जैसा लगता है, है न? लेकिन चीन की इन्फ्लुएंसर गु ज़िक्सी (Gu Xixi) के लिए ये बस एक आम दिन है. चीनी सोशल मीडिया पर इनके 50 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. इन्होंने दावा किया कि बिना कुछ काम किए एक दिन में 35 लाख रुपये (42,000 डॉलर) से ज़्यादा पैसे कमाए हैं. अपनी इस कमाई को उन्होंने इसे “कड़ी मेहनत की कमाई” बताया है. उनके इस कथित शो-ऑफ को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है.

Advertisement

साउथ चाइनीज़ मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ज़िक्सी ने बताया कि 8 से 16 फरवरी के बीच, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उनकी सेल कुल 10.39 मिलियन युआन (12.31 करोड़ रुपये) रही. इसके चलते उन्हें क़रीब 2.79 मिलियन युआन (3.30 करोड़) कमीशन मिला.

उन्होंने कहा,

Advertisement

आज, मैंने पूरा दिन बिस्तर पर लेटे हुए बिताया. कुछ नहीं किया. फिर भी अपनी Douyin शॉप पर 1.16 मिलियन युआन (1.37 करोड़) की बिक्री की. मुझे इसमें क़रीब US$42,000 (36.4 लाख) का कमीशन मिला.

बता दें कि Douyin चीन में एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. वीडियो या लाइव स्ट्रीम के दौरान दिखाए जाने वाले प्रॉडक्ट यहां से सीधे खरीद सकते हैं. ये सिर्फ चीन में काम करता है. वहीं, उनके बयान से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की. कुछ यूज़र ने तो यहां तक कहा कि उसके अकाउंट को बैन कर देना चाहिए ताकि उन्हें ‘इतनी मेहनत’ न करनी पड़े.

इस पर ज़िक्सी ने आगे कहा,

Advertisement

जितना ज़्यादा आप मेरी आलोचना करेंगे, मैं उतना ही ज़्यादा कमाऊंगी. ये हर महीने सैकड़ों हज़ार युआन कमाने के बारे में नहीं है, ये हर दिन सैकड़ों हज़ार युआन कमाने के बारे में है! समझे?

विरोध के बीच, ज़िक्सी ने 17 फरवरी को एक लाइव स्ट्रीमिंग सेशन के दौरान दावा किया कि उसकी सारी कमाई “कड़ी मेहनत की कमाई” थी. उन्होंने कहा कि उसकी टिप्पणी का मकसद उन लोगों को भड़काना था जो उससे नफरत करते हैं.

उन्होंने कहा, 

हमने चोरी नहीं की. हमने लूटपाट नहीं की. हम जो भी पैसा कमाते हैं, वो कड़ी मेहनत से कमाया जाता है. जब मैंने कहा कि मैंने पूरे दिन कुछ नहीं किया तो इसका मतलब लोगों को भड़काना था. क्या आपको लगता है कि मैं पूरे दिन कुछ नहीं कर सकती? मैंने यह सिर्फ़ उन नफरत करने वालों को चिढ़ाने के लिए कहा था.

ये पहली बार नहीं है जब उसने अपनी वेल्थ का शो-ऑफ किया हो. पिछले नवंबर में, उसने कहा कि वो 2,000 स्क्वायर मीटर का एक विला खरीदने का सोच रही है. इसकी कीमत 2.7 मिलियन डॉलर (23.4 करोड़) से ज़्यादा है.

उन्होंने कहा,

क्या आप जानते हैं कि मैं अब अक्सर अपनी कमाई को क्यों शेयर नहीं करती? हर बार जब मैं करती हूं तो कोई दिक्कत होती है. इससे परेशानी होती है, है न? इस बार, ये सुर्खियों में है, है न? यही कारण है कि इन्फ्लुएंर्स खुद को गरीब दिखाना पसंद करते हैं.

गु ज़िक्सी, जो 1998 में साउथ-ईस्ट चीन के जियांग्सू प्रांत के नानटोंग में पैदा हुई थी. वो एक विवादास्पद इंटरनेट सेलिब्रिटी हैं. वो पिंग-पोंग बॉल निगलने जैसे अजीबो-गरीब स्टंट करके लाइमलाइट में आई थीं.

इससे पहले, लोगों का अपमान करने और लाइव स्ट्रीम प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए “अश्लील कंटेंट” डालने के आरोप में उनका अकाउंट कई बार सस्पेंड किया जा चुका है. एक अन्य लाइव स्ट्रीम में उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र में झगड़े के कारण उसे ढाई वर्ष की प्रोबेशन की सज़ा सुनाई गई थी.

वीडियो: सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाला दोषी करार, कितने साल की सजा हुई?

Advertisement