The Lallantop

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 7 नक्सलियों की मौत

इस साल अब तक अलग-अलग एनकाउंटर में 112 नक्सली मारे जा चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
सुबह 11 बजे शुरु हुई थी मुठभेड़. (फोटो- पीटीआई)

छत्तीसगढ़ पुलिस ने नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर सात नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, 23 मई की सुबह 11 बजे सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी. इसी दौरान उन पर कथित रूप से नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस का कहना है कि कम से कम 7 वर्दी पहने नक्सली मारे गए हैं. एनकाउंटर अब भी जारी है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े इमरान खान की रिपोर्ट के मुताबिक,  21 मई को ही सुरक्षाबलों को नारायणपुर बीजापुर जिले के बॉर्डर इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ STF की टीमें मिलकर संयुक्त अभियान चला रही थी. 23 मई को भी सुरक्षाबलों की टीम उस इलाके में पहुंची. सुबह 11 बजे उन पर फायरिंग शुरू हो गई. इसके बाद से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर जारी है.

नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने मीडिया को बताया कि एनकाउंटर साइट से सात हथियार भी बरामद किए गए हैं. उनके मुताबिक, मुठभेड़ अब भी जारी है.

Advertisement

इस घटना के साथ, इस साल सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग एनकाउंटर में अब तक 112 नक्सली मारे जा चुके हैं. पिछले महीने की 30 तारीख को भी सुरक्षाबलों ने नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर एक मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था. पुलिस ने बताया था कि इनमें 3 महिला नक्सली भी शामिल थीं. 16 अप्रैल को भी कांकेर में एनकाउंटर के दौरान 29 नक्सली मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ SI भर्ती 6 साल से अटकी, कॉन्स्टेबल भर्ती वाले भी नाखुश, जानिए पूरा मामला

इस महीने की 10 तारीख को बीजापुर के पीडिया गांव में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था. ऑपरेशन के दौरान डीआरजी का एक जवान भी घायल हुआ था. तब बीजापुर के एसपी ने कहा था कि पीडिया के जंगलों में करीब 150 नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद ही कार्रवाई की गई थी. इस ऑपरेशन में करीब 800 सुरक्षाबल शामिल थे.

Advertisement

हालांकि इस एनकाउंटर के बाद ग्रामीणों ने दावा किया था कि जिन्हें सुरक्षाबलों ने मारा, वे आम लोग थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के दो दिन बाद ग्रामीणों ने बीजापुर जिला कलेक्टरेट के सामने प्रदर्शन किया था और अपने परिवार वालों के शवों को लौटाने की मांग की थी. इन लोगों ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था.

वीडियो: 'नक्सली हमले से डरकर भाग आया' IAS ने संभाला, आज बेटा बस्तर का नाम दुनिया में रौशन कर रहा

Advertisement