पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) को निशाना बनाया गया है. क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस के रेलवे ट्रैक पर रखे विस्फोटक में धमाका हुआ. धमाके से पटरियां क्षतिग्रस्त होकर बिखर गईं, लेकिन ट्रेन सुरक्षित बच गई और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. हमलावरों ने ट्रेन पर चार रॉकेट भी दागे, लेकिन कोई भी डिब्बों को नहीं लगा.
पटरी उड़ा दी, चौतरफा रॉकेट दागे पर पाकिस्तान की इस ट्रेन को खरोच भी नहीं आई!
Jaffar Express के गुजरने के ठीक बाद रेलवे ट्रैक पर धमाका हुआ, जिससे पटरियां क्षतिग्रस्त होकर बिखर गईं. हमलावरों ने ट्रेन पर चार रॉकेट भी दागे.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार, 16 नवंबर को नसीराबाद इलाके में यह हमला हुआ. लगभग एक हफ्ते तक बंद रहने के बाद यह ट्रेन शनिवार को ही दोबारा शुरू हुई थी, लेकिन एक दिन बाद ही विद्रोहियों ने इस पर हमला कर दिया. ट्रेन धमाके से पहले ही उस सेक्शन को पार कर गई थी, जहां पर बम लगा हुआ था. इससे ट्रेन बाल-बाल बच गई और किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद कुछ घंटों के लिए ट्रेन सेवाएं रोकनी पड़ीं.
नसीराबाद के SSP गुलाम सरवर ने बताया कि धमाके के बाद सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए और विद्रोहियों की तलाश शुरू कर दी गई है. क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत भी पूरी कर ली गई है. SSP ने पाकिस्तानी अखबारडॉन को बताया कि जाफर एक्सप्रेस कई दुर्गम पहाड़ी इलाकों से गुजरती है, जहां आतंकवादी हमले करना आसान होता है.
‘BRG’ ने ली हमले की जिम्मेदारीबलूच राष्ट्रवादी नेता मीर यार बलूच के मुताबिक, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने मीडिया को जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है. समूह ने कहा,
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के स्वतंत्रता सेनानियों ने आज नसीराबाद के रबी इलाके में एक IED लगाया और रिमोट कंट्रोल से जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया. इस धमाके में कई लोग मारे गए और घायल हुए, जबकि पटरी और ट्रेन को भी भारी नुकसान पहुंचा.
यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. इस साल कई बार इस ट्रेन पर हमले हो चुके हैं. 11 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 440 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन पर हमला किया था. इसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. सुरक्षा बलों ने 354 यात्रियों को बचाया था.
इसके बाद अक्टूबर में सिंध में ट्रैक पर धमाके से 5 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, कई यात्री घायल हुए थे. इस साल कम से कम 5 बार उग्रवादियों ने ट्रैक पर विस्फोट किए. एक बार ट्रेन पर रॉकेट भी दागा गया.
ये भी पढ़ें: "घंटों तक चलीं गोलियां, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा" BLA ने पाकिस्तान के ट्रेन हाईजैक का वीडियो जारी किया
क्यों रोकी गई थी सेवा?सुरक्षा खतरे के चलते रेलवे ने 9 से 12 नवंबर तक जाफर एक्सप्रेस की सेवा बंद रखी थी, बाद में इसे दो दिन और बढ़ाया था. शनिवार को ही सेवा दोबारा शुरू की गई थी. लगातार हो रहे हमलों के बाद रेलवे ने मार्च से ही ट्रेन में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की है, लेकिन इसके बावजूद विद्रोही बार-बार इस ट्रेन को निशाना बना रहे हैं.
वीडियो: दुनियादारी: बलूचिस्तान में लगातार हमले क्यों हो रहे?












.webp)



.webp)




