The Lallantop

'धुरंधर' में लोगों ने क्या ढूंढ निकाला कि नकल के आरोप लगाने लगे!

सोशल मीडिया पर जनता 'धुरंधर' के मेकर्स की आलोचना कर रही है. वहीं डायरेक्टर सुजॉय घोष ने उनका बचाव किया है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' के ट्रेलर में 1960 की एक फिल्म की मशहूर क़व्वाली सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर ये बात चर्चा का विषय बनी हुई है.

Ranveer Singh की Dhurandhar पर नकल के आरोप क्यों लग रहे हैं? Masti 4 से CBFC कौन से सीन डिलीट करवा दिए? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# रणवीर की 'धुरंधर' पर लगे नकल के आरोप!

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के ट्रेलर की चर्चा हर तरफ़ हो रही है. जहां एक तरफ़ लोग इसके इंटेंस एक्शन की तारीफ एक सांस में कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ इस पर नकल के आरोप भी लग रहे हैं. वजह है ट्रेलर के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही क़व्वाली 'न तो कारवां की तलाश है'. ये क़व्वाली साल 1960 की फिल्म 'बरसात की एक रात' की है. ये मधुबाला और भारत भूषण पर फिल्माई गई थी. इंटरनेट पर लोग इस बात की आलोचना कर रहे हैं. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

Advertisement

"बॉलीवुड के पास ज़ीरो ओरिजनैलिटी है. कभी साउथ के कॉन्सेप्ट चुराते हैं. तो कभी कोरियन सीन कॉपी कर लेते हैं. अब मधुबाला की कव्वाली चुराई है. इतने पोएटिक सीन की क़व्वाली को ख़ून खच्चर के लिए इस्तेमाल किया. अब लग रहा है फिल्म के सीन भी कहीं न कहीं से कॉपी किए होंगे."

फिल्ममेकर सुजॉय घोष मेकर्स के बचाव में आए हैं. उन्होंने X पर लिखा, "किसी ने नहीं कहा कि वो सॉन्ग ओरिजनल है. अच्छा हुआ जो मेकर्स ने 'बरसात की ए‍क रात' का ये गाना लिया."

# 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' में सैडी सिंक की एंट्री

Advertisement

'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' के एक्टर्स में एक नया नाम जुड़ा है. डेडलाइन की रिपोर्ट मुताबिक 'स्ट्रेंजर थिंग्स' फेम एक्टर सैडी सिंक को भी इस फिल्म में कास्ट किया गया है. उनका रोल क्या होगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है. मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' में वो X-Men म्यूटेंट जीन ग्रे का किरदार निभाएंगी. सैडी सिंक मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ही 'स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे' में भी काम कर रही हैं.

# 'मस्ती 4' के 6 डायलॉग बदलवाए गए

'मस्ती 4' का सेंसर सर्टिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो चुका है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक CBFC ने फिल्म के छह डायलॉग्स में बदलाव करवाए हैं. जानवरों के कुछ विजुअल्स भी डिलीट करवाए हैं. कुछ डायलॉग्स से बहन और आयटम जैसे शब्द हटवा कर वहां दूसरे शब्द जुड़वाए गए हैं. इन सब बदलावों के बाद बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है. मिलाप ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 12 दिसंबर को आएगी कुणाल खेमू की 'सिंगल पापा'

कुणाल खेमू और मनोज पाहवा स्टारर वेब सीरीज़ 'सिंगल पापा' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. आयशा रज़ा और प्राजक्ता कोली इस शो की फीमेल लीड्स हैं. इसे शशांक खेतान, हितेश केवल्य और नीरज उधानी ने डायरेक्ट किया है.

# "गलवान के सेट पर भी लेट आए सलमान"

कुछ वक्त पहले ही सलमान की 'सिकंदर' के डायरेक्टर AR मुरुगादास ने सलमान की लेट लतीफ़ी के बारे में बात की थी. अब 'बैटल ऑफ़ गलवान' के सेट से भी ऐसी ही ख़बरें आ रही हैं. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

 "बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू होने से पहले सलमान डायरेक्टर अपूर्व लाखिया के साथ बैठे. और कहा कि 'देखो भाई मैं अपने काम की रिदम नहीं बदल सकता. मगर मैं ये करूंगा कि मैं तुम्हें मेरे आने का वक्त पहले से बता दिया करूंगा. जैसे अगर मैं कहूं कि मैं शाम 6 बजे आ रहा हूं, तो मैं ठीक 6 बजे पहुंच जाऊंगा. बताने के बाद भी सुबह 9 बजे से सेट पर आकर बैठना तुम्हारी बेवकूफ़ी होगी.' ऐसे में अपूर्व लाखिया ने सलमान के मुताबिक शूटिंग शेड्यूल एडजस्ट किया."

# 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' की रिलीज़ डेट आई

संजय मिश्रा और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में व्योम व्यास और पलक लालवानी ने भी अहम किरदार निभाए हैं. इसे सिद्धार्थ राज सिंह ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर दिखा पाकिस्तान का झंडा, लोग बोले- 'इसे भी बैन करो'

Advertisement