The Lallantop

Chat GPT की नई CEO बनीं मीरा मुराती, क्या है इनका इंडिया कनेक्शन?

ओपन AI ने बताया कि पिछले CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटाने का फैसला कंपनी के बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है.

Advertisement
post-main-image
ओपन AI की अंतरिम CEO बनीं मीरा मुराती (फोटो- X)

चैट GPT के बोर्ड ने 17 नवंबर को ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को कंपनी से बाहर कर दिया. इसके बाद खबर आई कि CEO पद की जिम्मेदारी कंपनी की CTO मीरा मुराती (Mira Murati) को दे दी गई है. उन्हें ओपन AI का अंतरिम CEO बनाया गया है. कंपनी ने घोषणा की कि वो एक स्थाई CEO की तलाश कर रही है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

34 साल की मीरा मुराती ने पिछले साल ही कंपनी CTO (Chief Technology Officer) का पद संभाला था. वो 2018 से ओपन AI के साथ जुड़ी हुई हैं और कंपनी के कई जरूरी ऑपरेशंस में अहम रोल निभा चुकी हैं.

कौन हैं मीरा मुराती? 

मीरा का जन्म 1988 में दक्षिणपूर्वी यूरोप के देश अल्बानिया के व्लोरे में हुआ था. कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि मीरा भारतीय मूल की हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. 16 साल की उम्र में मीरा डिप्लोमा करने कनाडा चली गईं. वहां उन्होंने पियर्सन कॉलेज UWC से पढ़ाई की. इसके बाद मीरा ने डार्टमाउथ कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की. कॉलेज में ही मीरा ने एक हाइब्रिड रेस कार भी बना दी.

Advertisement
कई बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुकीं हैं

-पढ़ाई के साथ ही 2011 में गोल्डमैन सैक्स में इंटर्न के तौर पर काम किया.

-2012 से 2013 तक जोडियाक एयरोस्पेस में नौकरी की.

-2013 में मीरा ने सीनियर प्रॉडक्ट मैनेजर के तौर पर टेस्ला में काम शुरू किया. लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV मॉडल X को डेवलप करने में अहम रोल निभाया. 2016 में टेस्ला छोड़ दिया.

Advertisement

-फिर वो लीप मोशन नाम की कंपनी में काम करने लगीं. ये कंपनी मोशन-सेंसिंग तकनीक विकसित करती है.

-2018 में मीरा एप्लाइड AI और पार्टनरशिप के वाइस प्रजिडेंट के तौर पर ओपन AI जॉइन किया. 

ऑल्टमैन को क्यों निकाला?

ओपन AI ने बताया कि ऑल्टमैन को पद से हटाने का फैसला कंपनी के बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है. रिव्यू में बोर्ड सदस्यों ने बताया कि सैम उनके साथ अपने कम्युनिकेशन को लेकर साफ नहीं थे जिससे बोर्ड को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने में बाधा हुई. सैम ऑल्टमैन ने एक पोस्ट में लिखा,

मुझे ओपन AI के साथ काम करके अच्छा लगा. ये व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए परिवर्तनकारी था. ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया. आगे क्या करूंगा इसके बारे में बहुत कुछ कहना है.

सैम ऑल्टमैन के इस्तीफे के बाद ओपन AI के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी छोड़ दी.

बता दें, ओपन AI 2015 में शुरू हुई थी. इसके को-फाउंडर्स में सैम ऑल्टमैन के अलावा, ग्रेग ब्रॉकमैन, मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स इल्या सुतस्केवर, जॉन शुलमैन, वोज्शिएक जरेम्बा और टेस्ला के मालिक एलन मस्क शामिल हैं. ओपन AI ने पिछले साल नवंबर में अपने चैट GPT चैटबॉट जारी किया था. ये दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बन चुका है. माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनी ने ओपन AI में 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है.

वीडियो: ChatGPT से दो साल पहले चैट बॉट बनाने वाले Samanyou Garg का इंटरव्यू

Advertisement